हिंदी सिनेमा जगत ने देश को काफी दमदार फ़िल्में दिए हैं। हॉरर फिल्मों के मामले में तो बॉलीवुड किसी भी सिनेमा इंडस्ट्री से पीछे नहीं है। बॉलीवुड के पास अपने हॉरर मूवी का कलेक्शन किसी को भी डरा कर रख सकता है। अगर आपसे सवाल किया जाये की आप फ़िल्में क्यों देखते हैं ? आपकी फिल्मों से क्या उम्मीदें होती है तो आपका जवाब शायद ये ज़रूर होगा की फिल्में तो एंटरटेन करने के लिए ही होती है। और वो हॉरर फ़िल्में ही क्या जिसे देखने के बाद आपके पसीने न छूटे ? और ऐसा ही कुछ बॉलीवुड में भी है जिसमें कुछ ऐसी डरावनी और सस्पेंस से भरी फ़िल्में हैं जिसे आप अकेले देख ही नहीं सकते। आइये आज हम आपको उनके नाम बताये।
राज़ (Raaz)
बॉलीवुड में अब तक की सबसे खौफनाक और डरावनी फिल्मों में से एक है राज़ जिसने कठोर से कठोर इंसान को भी डरा कर रख दिया था। इस फिल्म में डर को और बढ़ाने के लिए बिपाशा बासु की एक्टिंग ने कहर मचा कर रख दिया था। आपको बता दें की इस फिल्म में डीनो मारिया के साथ-साथ मालिनी शर्मा की एक्टिंग ने सबको हिलाकर रख दिया था। अगर आपको हॉरर फिल्मों से प्यार है तो आपको 2002 में रिलीज़ हुई इस फिल्म को एक बार ज़रूर देखना चाहिए।
परी (Pari)
2018 में आई अनुष्का शर्मा की इस फिल्म ने थिएटर में खौफ पैदा कर दिया था। ये फिल्म उन काल्पनिक प्रथाओं पर आधारित है जिसमें औरते शैतान के बच्चे को जन्म देती है, और ऐसा ही इस फिल्म में भी है। इस फिल्म के अंदर का काला साया उन सभी खौफनाक दृश्यों से रूबरू करवाता है जो किसी हॉरर फिल्म के लिए मायने रखती है। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के साथ-साथ परमब्रत चटर्जी भी हैं जो की बंगाली सिनेमा के जाने-माने कलाकार माने जाते हैं।
1920
हॉरर फिल्मों की बात हो रही हो और 1920 का नाम न आये ऐसा नहीं हो सकता विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्मों में से सबसे खौफनाक फिल्म है जिसमें रजनीश दुग्गल और अदाह शर्मा की एक्टिंग ने इसमें और रोमांच भर दिया।2008 में आई 1920 फिल्म का हर एक सीन काफी सोच समझकर निर्धारित किया गया है । आपको बता दें की इस फिल्म के कुछ अवशेष 1973 में आई हॉलीवुड मूवी द एक्सोरसिस्ट से लिए गए हैं।