दिल्ली के CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद देश में राजनीतिक कोहराम मचा हुआ है। दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े, मनी लॉन्ड्री मामले में 21 मार्च के दिन केजरीवाल को ED ने अपने शिकंजे में कस लिया। इस गिरफ्तारी के बाद विपक्ष के कई नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं इसी बेच राहुल गांधी ने भी केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर ताना कसा है। जी हां राहुल गाँधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X के ज़रिये बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि “डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है।मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है। INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा। राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के कई नेता भी जमकर बयानबाजी करते हुए नज़र आए हैं।