आज दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के बड़े नेतागण ने CM केजरीवात की गिरफ्तारी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया । जिसमें उन्होनें मांग करी की ED भाजपा के राष्ट्र अध्यक्ष जेपी नड्डा को गिरफ्तार करे। आतिशी मर्लेना ने कहा है की आज इलेक्ट्रोलर बॉण्ड के सभी परिणाम जनता के सामने आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल को ऐसे मामले में गिरफ्तार किया गया है जिसमें ED को 2 साल की छान बीन के बावजूद भी एक पैसा नहीं बरामद हुआ। आतिशी मार्लेना ने ये भी बताया कि ईडी ने सिर्फ एक ही व्यक्ति के बयान के आधार पर केजरीवाल को गिरफ्तार किया है। जिसका नाम है शरद चंद्र रेड्डी, ये वो यक्ति है जिसे दिल्ली एक्साइज पालिसी के दौरान कुछ दुकानें मिली थी।
शरद चंद्र रेड्डी एक दवाई बनाने वाली कंपनी के मालिक हैं। काफी समय पहले जब ईडी ने शरद चंद्र से दिल्ली एक्साइज़ पालिसी को लेकर सवाल किये तब उन्होंने कहा कि वह केजरीवाल से कभी मिले नहीं थे। जिसके अगले दिन ही ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। काफी दिन जेल में बंद रहने के बाद शरद चंद्र ने अपने बयान बदल दिये। लेकिन इन्हें पैसा नहीं मिला।