26 मार्च तक ED की हिरासत में के कविता, केजरीवाल के साथ पूछे जा सकते हैं सवाल

BRS नेता के कविता को ED के न्यायिक हिरासत में 26 मार्च तक के लिए भेज दिया गया है। साथ ही कोर्ट में इस बात की दलील भी रखी गयी है कि सभी आरोपियों को आमने सामने बैठा कर कुछ सवाल पूछे जाए। जिनमें से कुछ सवाल निम्नलिखित हैं।

के.कविथा से पूछे जाने वाले कुछ सवाल

  • दिल्ली सरकार नई शराब नीति बनाने जा रही इसकी खबर इन्हें कैसे मिली ?
  • क्या के कविता ने खुद ही सरकार को अप्रोच किया या फिर केजरीवाल सरकार की तरफ से उन्हें प्रपोजल मिला?
  • शराब नीति तैयार करने के दौरान के कविता और केजरीवाल में कितनी बार बात हुई ?
  • किसके ज़रिये के कविता की अरविन्द केजरीवाल से मुलाकात हुई?
  • आपने कब और किसके जरिये 100 करोड़ रुपये दिल्ली के सीएम केजरीवाल या उनकी पार्टीय को दिए ?
Share the Post:

Related Posts

Skip to content