CSK और गुजरात टाइटंस का महा मुकाबला, किसकी है जीतने की ज्यादा संभावनाएं?

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच का ये मुकाबला एम-ए चिदंबरम स्टेडियम में 7:30 बजे शुरू होगा। इन दोनों ही टीमों ने अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की है।

देश का सबसे पसंदीदा और बड़ा मैच IPL , जिसको लेकर लोगों के बीच काफी जिज्ञासाएं रहती है। आज हमारे देश में क्रिकेट के करोड़ो दीवानें हैं और हो भी क्यों न क्योंकि यही एक ऐसा खेल है जो गलियों से शुरू होकर मैदान की ओर जाती है। बता दें आज जो मैच होने वाला है वो काफी दिलचस्पी से भरा हुआ है क्योंकि आज मैदान में एक दूसरे के आमने सामने गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स रहने वाली है।बता दें कि आईपीएल के सीज़न 16 के आखिरी मैच यानी की फिनाले इन्हीं दोनों टीमों के बीच हुई थी। दोनों ही टीमों का आईपीएल इतिहास में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है और आज इतिहास दोबारा दोहराया जाएगा जहां एक दूसरे के आमने सामने वो टीमें होंगी जिन्होंने पिछले आईपीएल सीज़न में एक दूसरे के साथ महा मुकाबला खेला था।

दोनों टीमों के बीच का ये मुकाबला एम ए चिदंबरम स्टेडियम में 7:30 बजे शुरू होगा। इन दोनों ही टीमों ने अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की है। जी हां इस सीज़न के शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दी थी वहीँ गुजरात टाइटंस ने आईपीएल इतिहास की सबसे ताक़तवर टीम मुंबई इंडियंस को अपने पहले मुकाबले में हराया, जो 5 बार चैम्पियन रह चुकी है। इस बार ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के सर पर है हालांकि ऋतुराज का गुजरात टाइटंस के खिलाफ प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। ऋतुराज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए 5 मैचों में 305 रन बना रखे हैं। अगर दोनों ही टीमों की कंपाटिब्लिटी की बात करे तो चेन्नई सुपर किंग्स के जीतने के अनुमान ज्यादा दिख रहे हैं। लेकिन इस बात पर मुहर मैच के बाद ही लगेगी।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content