‘पंचायत 3’ में नया ट्विस्ट ! क्या फुलेरा में होगी नए सचिव की एंट्री ?

OTT वेब सीरीज़ पंचायत जिसके दोनों ही सीज़ंस को फैंस द्वारा भरपूर प्यार दिया गया है। ये एक ऐसा वेब सीरीज़ हैं जो ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को एक नाटकीय रूपांतरण से बताया गया हो।

OTT वेब सीरीज़ पंचायत जिसके दोनों ही सीज़ंस को फैंस द्वारा भरपूर प्यार दिया गया है। ये एक ऐसा वेब सीरीज़ हैं जो ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को एक नाटकीय रूपांतरण से बताया गया हो। इस सीरीज़ में गाँव के प्रधान से लेकर फुलेरा के सचिव की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आई थी। इसके दोनों ही सीज़न एक पर एक हैं। इसके दूसरे अध्याय के बाद लोगों को पंचायत-3 का भी काफी इंतज़ार था। लेकिन अब ये इंतज़ार की घड़ी ख़त्म हो चुकी है, जी हाँ फुलेरा गाँव की ये कहानी अब अपने नए अध्याय की ओर सफर तय कर रही है। अब जल्द ही फैंस पंचायत के सीज़न 3 का भी मज़ा उठा पाएंगे।

पंचायत ओटीटी वेब सीरीज में से सबसे पापुलर मानी जाती है। इसका पहला सीजन साल 2020 में आया था जो काफी हिट भी रहा वहीं दूसरा सीजन साल 2022 में जिसे दश को द्वारा खूब पसंद किया गया। सीजन दूसरे के बाद थैंक्स को पंचायत के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार था। अरबी इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है। आपको पंचायत 3 में एक बड़ा ट्विस्ट मिलने वाला है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस सीरीज का एक डायलॉग गजब बेइजती है यह काफी पॉपुलर हुआ था इसके चलते आसिफ खान को काफी शोहरत भी मिली और इस बार वे पंचायत-3 में फुलेरा ग्राम पंचायत के सचिव के रूप में नजर आएंगे साथ ही अभिषेक त्रिपाठी को रिप्लेस करेंगे।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content