28 मार्च 2024 की रात माफिया मुख्तार अंसारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि हार्ट स्ट्रोक पर मुख्तार अंसारी को जेल अस्पताल भेजा गया था। मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद था, जिसकी अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद जल्द ही उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया अस्पताल में मुख्तार अंसारी की हालत काफी गंभीर बताई जा रही थी जिसके कारण उसे आईसीयू के अंदर भर्ती किया गया। इससे पहले भी मुख्तार अंसारी की तबीयत काफी बिगड़ी थी तब उसके भाई जो कि गाजीपुर से सांसद है अफजाल अंसारी, ने बताया कि उन्हें मोहम्मद थाने से एक संदेश प्राप्त हुआ था जिसमें उन्हें बताया गया कि मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब हो चुकी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
मुख्तार अंसारी के भाई सिगबतुल्ला अंसारी ने अपने भाई की मौत पर कहा है कि यह पूर्णरूप से साजिश है अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है अगर ये आ जाता तो शाम तक कालीबाड़ी कब्रिस्तान में अंतिम विदाई दी जाती । इस वक्त दुखों का पहाड़ टूटा है। आपको बता दे कि आज मुख्तार अंसारी का सुबह 9 बजे पोस्टमार्टम किया जाएगा। मुख्तार अंसारी की मौत पर कांग्रेस के नेता पप्पू यादव ने भी शोक जताया है उन्होंने कहा है कि मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इसका स्वतः संज्ञान ले। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद इस वक्त उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में भारी सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया गया है।
मुख्तार अंसारी भारतीय गैंगस्टर और विवादित राजनेताओं में से एक था। मुख्तार अंसारी मऊ निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार विधानसभा के सदस्य के रूप में चुना गया। 1990 के दशक के दौरान मुख्तार अंसारी पहली बार अपने कथित अपराधों के लिए प्रसिद्ध हुआ।