कच्चातिवु द्वीप मामले पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, देखें अभी

कच्चातिवु द्वीप अब सिर्फ तमिलनाडु का मामला ही नहीं रहा बल्कि, राष्ट्रीय का भी सबसे बड़ा मामला बन चुका है। जिसको लेकर लगातार भाजपा, कांग्रेस पर निशाने साध रही है।

कच्चातिवु द्वीप अब सिर्फ तमिलनाडु का मामला ही नहीं रहा बल्कि, राष्ट्रीय का भी सबसे बड़ा मामला बन चुका है। जिसको लेकर लगातार भाजपा, कांग्रेस पर निशाने साध रही है। ये एक ऐसा मुद्दा है जो सालों पहले से एक पहेली बना हुआ था, जिसपर काफी कम चर्चाएं होती थी। लेकिन आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कच्चातिवु द्वीप पर बयान से पूरे देश में इस मुद्दे को लेकर सवाल उठ रह हैं। आज 1 अप्रैल 2024 के दिन पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के ज़रिये DMK और कांग्रेस के नेताओं पर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री ने अपने बयान में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री MK स्टालिन पर तंज कसते हुए रक्षा हितों की बात की है।

पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि “बयानबाजी के अलावा, DMK ने तमिलनाडु के हितों की रक्षा के लिए कुछ नहीं किया है। #Katchatheevu पर सामने आए नए विवरणों ने DMK के दोहरे मानकों को पूरी तरह से उजागर कर दिया है। कांग्रेस और DMK पारिवारिक इकाइयां हैं। उन्हें केवल इस बात की परवाह है कि उनके अपने बेटे-बेटियाँ आगे बढ़ें। उन्हें किसी और की परवाह नहीं है. कच्चाथीवू पर उनकी संवेदनहीनता ने विशेष रूप से हमारे गरीब मछुआरों और मछुआरा महिलाओं के हितों को नुकसान पहुंचाया है।”

Share the Post:

Related Posts

Skip to content