लोकसभा चुनाव की तारीख़ जैसे जैसे नजदीक आ रही है प्रत्याशी नए हथकंडे अपनाने लगे हैं। यह मामला है जबलपुर के एक उम्मीदवार दिनेश यादव का जो जनता से वोट के साथ नोट मांग रहे हैं
उनका कहना है ”पूरा देश जानता है कि बीजेपी ने किस तरह सभी विपक्षी दलों पर तानाशाही रवैया अपनाया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जहां जेल भेज दिया गया, वहीं कांग्रेस पार्टी के सभी बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी और उसके उम्मीदवारों के पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे तक नहीं हैं. ऐसे में मैं वोट मांगने के लिए व्यक्तिगत तौर पर तो जनता के बीच जा सकता हूं लेकिन अन्य जरूरी कामों के लिए मुझे पैसों की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में जनता से ही सहयोग की उम्मीद है।”
कांग्रेस प्रत्याशी का इस तरह से वोट और नोट मांगना लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। अब यह फॉर्मूला कितना असरदार होता है ये तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा लेकिन इस तरह प्रत्याशी द्वारा सरकार से अपना रोष व्यक्त करना दिलचस्प है।
दिनेश यादव ने आगे कहा, “मैं जनता से 10 रुपये से 20 रुपये तक का समर्थन मांग रहा हूं और 100 रुपये अधिकतम राशि है जो मुझे मिल सकती है। इतना ही काफी है!”
आगे और भी चुनावी खबरों के लिए हमसे जुड़े रहिए।
हम आप तक पहुँचायेंगे हर बात, E-Media Khabar के साथ।