कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। इस बार कांग्रेस को छोड़कर आये बीजेपी में शामिल हुए नेताओं की लिस्ट में गौरव वल्लभ का नाम भी शामिल हो चुका है। आज 4 अप्रैल के दिन गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देते हुए एक बड़ी बात का ज़िक्र किया है। प्रवक्ता गौरभ वल्लभ ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा है कि वह किसी भी प्रकार का सनातन विरोधी नारे लगाने की इच्छा नहीं रखते, जिस कारण उनका पार्टी में बने रहना काफी मुश्किल है।
नेता गौरव वल्लभ ने कांग्रेस को त्यागने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर अपने इस्तीफे की फोटो शेयर करते हुए कहा कि “कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है,उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा.मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता.इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं”
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ के इस तरह अचानक इस्तीफे के बाद भाजपा के नेता और भाजपा प्रवक्ता शहज़ाद पुनेवाला ने अपने X के ज़रिये कहा है कि “आज गौरव वल्लभ ने भी इस्तीफा दे दिया है, मैं दोषी महसूस कर रहा हूं। 7 साल पहले जब मैंने कांग्रेस छोड़ी तो कई लोगों ने मुझे गालियां दीं। आज उन्हें एहसास हो रहा है कि कांग्रेस एक पार्टी नहीं बल्कि एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। उन्होंने आगे कहा कि ‘यह परिवार को पहले रखता है, राष्ट्र को पहले नहीं। इसे गाली देने से कोई फर्क नहीं पड़ता।”