दिल्ली के ऊपर कलंक हैं केजरीवाल : वीरेंद्र सचदेवा

क्या दिल्ली पर कलंक है केजरीवाल ? शराब नीति को लेकर भाजपा अध्यक्ष ने केजरीवाल पर जमकर ताना कसा है।

राजधानी दिल्ली की राजनीति इस वक़्त चरम पर है, जहां CM केजरीवाल के जेल जानें के बाद से दिल्ली में AAP के कार्यकर्त्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के इस विरोध के बीच दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के द्वारा जमकर AAP नेताओं को फटकार लगाई गयी है। जी हां वीरेंद्र सचदेवा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर विपक्ष को कहा है कि “भगत सिंह जी और बाबासाहेब अंबेडकर जी के बीच में एक कट्टर भ्रष्टाचारी अरविंद केजरीवाल की फोटो लगाना बहुत ही खेदपूर्ण है। पहले पति कैमरे के सामने आके झूठ बोलते थे। अब जेल में हैं तो पत्नी से झूठ बुलवा रहे है। जनता AAP के बहकावे में नहीं आने वाली।”

हाल ही में भाजपा अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने प्रेस वार्ता में आम आदमी पर जमकर निशाना साधा है। जिसमें वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि “ये कहते हैं हर बार कुछ खुलासा करेंगे लेकिन इनके रगों में झूठ और बेईमानी का खून है। इसके अलावा उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली और आम आदमी पार्टी के ऊपर केजरीवाल कलंक हैं। वो दावों के नाम पर सिर्फ झूठ बोलते हैं। ये सिर्फ बेईमानी और नौटंकी करते हैं। सचदेवा ने संजय सिंह से सवाल पुछा है कि “वो मुझे सिर्फ एक बात का जवाब दें जब शराब नीति बदली जा रही थी तब क्या उन्होंने रेस्टोरेंट ओनर के साथ रात 3 बजे मीटिंग की थी या नहीं ?

Share the Post:

Related Posts

Skip to content