दिल्ली में कब ख़त्म होगा दहशत ? कब दिल्ली दुनिया की सबसे सुरक्षित राजधानी में शामिल होगी ? ये सवाल आज दिल्ली की हर जनता के मन में है। लेकिन इसके जवाब को ढूंढ़ने में शायद हम नाकाम रहे , क्योंकि एक बार फिर राजधानी में दहशत की आवज़ गुंजी है। दिल्ली जैसे शोर युक्त शहर में नवजात बच्चों की ज़िन्दगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। जी हाँ इस वक़्त बैखौफ घूम रहे अपराधी मानव तस्करी को अंजाम देने ही वाले थे कि सीबीआई ने उनको अपने शिकंजे में ले लिया है। बता दें कि आज राजधानी दिल्ली में सीबीआई ने अपने छापे मारी से बड़ा खुलासा किया।
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन ( CBI ) ने शुक्रवार 6 अप्रैल के दिन राजधानी के इलाकों में छापे मारी की। जहां बच्चा तस्करी से सम्बंधित सुचना मिलने पर CBI ने अपनी छापे मारी शुरू की थी। सीबीआई को दिल्ली के केशवपुरम इलाके में छापेमारी के दौरान दो नवजात बच्चे बरामद हुए थे। इस वक़्त सीबीआई उस महिला से पूछताछ कर रही है जिसनें इन दो नवजात बच्चों को खरीदा था। बच्चों के तस्करी की ये कहानी यहां ख़त्म नहीं हुई है, जहां एक ओर महिला के बयानों के इंतज़ार है तो वहीं दूसरी ओर बच्चा तस्करी की ख़बरों से दिल्ली में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि सीबीआई ने कई लोगों और उस महिला को गिरफ्तार कर लिया है।