मैं बीफ या किसी भी तरह का रेड मीट नहीं खाती – कंगना का पलटवार !

एंटरटेनमेंट दुनिया की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में बीजेपी का हाथ थामा है। बीजेपी ने भी कंगना का साथ स्वीकार कर उन्हें हिमाचल प्रदेश की मंडी से लोकसभा सीट के उमीदवार के रूप में खड़ा कर दिया हैं। लेकिन कहते है ना कि जब तक एक दूसरे पर पलटवार ना हो वो भला कैसी सियासत….. और ऐसा ही कुछ हुआ कंगना रनौत के साथ भी।
बता दें कि, हाल ही में कांग्रेस के एक नेता विजय वडेट्टीवार ने कंगना पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि, कंगना पहले पहले बीफ खाया करती थी। विजय वडेट्टीवार के शब्दो में कहे तो उन्होंने कहा था कि, ” बीजेपी ने उन कंगना रनौत को टिकट दिया है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था की उन्हें बीफ पसंद है और वह कहती भी हैं।


लेकिन अब कंगना ने विजय वडेट्टीवार के इस बयान पर अब पलटवार किया है कंगना ने 8 अप्रैल को X [ ट्विटर ] पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ” मैं बीफ या किसी भी प्रकार का रेड मीट का सेवन नहीं करती। यह शर्मनाक है कि मेरे बारे में पूरी तरह से आधारहीन अफवाहें फैलाई जा रही हैं मैं दशकों से योगिक और आयुर्वेदिक जीवन शैली का प्रचार कर रही हूँ। “
उन्होंने आगे कहा कि, ” ऐसी रणनीति मेरी छवि ख़राब करने के लिए काम नहीं आएगी, क्योंकि लोग मुझे जानते है कि मैं एक गौरवान्वित हिन्दू हूँ और उन्हें कोई भी चीज ग़ुमराह नहीं कर सकती , जय श्री राम”।


बता दें कि, जब से ये मुद्दा सोशल मीडिया पर उठा है तब से हर कोई कंगना के इस बयान को लेकर चर्चा कर रहा है और वहीँ हाल ही में कुछ कुछ लोगो ने कंगना एक पुराना पोस्ट भी शेयर किया है जो की 2019 में कंगना द्वारा ही शेयर किया गया था। कंगना ने लिखा था कि, ” बीफ या कोई भी मीट खाने में कुछ गलत नहीं है। यह धर्म की बात नहीं है और यह बात छिपी भी नहीं है कि, कंगना 8 साल पहले शाकाहारी बन गई है और योगी की तरह रहना चुन चुकी हैं। वह सिर्फ एक धर्म में यकीन नहीं करती बल्कि दूसरी और उसका भाई मीट खाता हैं”। अब समस्या ये है कि कंगना की कौन -सी बात को जनता सही माने, अब आपका इसपर क्या कहना है हमे बताना ना भूले।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content