2024 लोकसभा चुनावों को लेकर सियासत गरमाई हुई है, सभी पार्टियां चुनाव को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं वहीँ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाजपा के प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में रैली को संबोधित किया और साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में गरीबों को संबोधित करते हुए फ्री राशन को जारी रखने की बात की लेकिन साथ ही साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि, ‘कांग्रेस की सरकार के समय भ्रष्टाचार ही देश की पहचान बन गई थी भ्रष्टाचार से सबसे ज्यादा नुकसान गरीब का होता हैं क्योंकि इसमें गरीब का हक़ ही मारा जाता हैं। कांग्रेस की सरकार में दिल्ली से एक रुपए निकलता था और सिर्फ 15 पैसे ही गांव तक पहुंचते थे। ये मैं नहीं कह रहा हूँ कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने ही कहा था कांग्रेस को बताना चाहिए कि वह कौन-सा पंजा था, जो 85 मार लेता था मोदी ने कांग्रेस की लूट की व्यवस्था को खत्म कर दिया हैं’।
प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी सिर्फ यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने ये भी कहा कि,’बीजेपी ने अपने कार्यकाल में 34 लाख करोड़ रुपय सीधे लाभार्थियों के बैंक के कहते में भेजे हैं दिल्ली से एक रुपए भेजे तो पुरे 100 पैसे गरीब के खाते में जमा हो गए हैं। एक रुपए भेजकर 85 पैसे गायब होने वाला जादू का खेल बंद हो गया। मोदी गरीब का बीटा है, सिर ऊंचा रखकर चलता है।
राम मंदिर का भी उठाया मुद्दा
पीएम मोदी ने अपने भाषण में राम मंदिर का भी उल्लेख किया है पीएम ने कहा कि,’ राम नवमी बहुत दूर नहीं है इस बार अयोध्या में हमारे रामलला टेंट में नहीं बल्कि भव्य मंदिर में दर्शन देंगे। 500 साल बाद यह सपना पूरा हुआ है इसकी सबसे बड़ी ख़ुशी प्रभु राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ का होना स्वाभाविक है लेकिन कांग्रेस और INDIA गठबंधन राम मंदिर बनने से बहुत नज़र हैं। कांग्रेस के शाही परिवार ने प्राण प्रतिष्ठा के न्योते को ठुकरा दिया था और जिन नेताओं ने इस फैसले का विरोध किया, उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। यह दिखता है कि कांग्रेस तुष्टीकरण के लिए कुछ भी कर सकती हैं।