भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और भाजपा में तकरार

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के दिन नज़दीक आते जा रहे है वैसे-वैसे आरोप और प्रत्यारोप का दौर भी जारी हैं। जहाँ बीजेपी ने अपनी नई लिस्ट जारी की तो वहीँ दूसरी और एक और अहम खबर सामने आ रही हैं। दरअसल, भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने लोकसभा चुनावों को लेकर एक बड़ा एलान किया है।

पवन सिंह ने X ( ट्विटर ) अकाउंट पर जानकारी शेयर की जिसमे उनका कहना है कि वह इस बार काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। हालाँकि, बीजेपी ने इससे पहले पवन सिंह को आसनसोल से टिकट दिया था लेकिन टिकट का एलान होते ही पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था।
बता दें कि, पवन सिंह ने ट्वीट शेयर करते हुए ये लिखा था कि, ‘माता गुरुतरा भूमेरु अर्थात माता इस भूमि से कई अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी माँ से वादा किया था कि मैं इस बार चनाव लडूंगा। मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लडूंगा, जय माता दी’


बता दें कि, लोकसभा चुनाव से पहले ही पवन सिंह ने भाजपा में आने का फैसला लिया था और उनके आने के बाद सभी यही कयास लगा रहे थे कि पवन बिहार से लड़ेंगे लेकिन सभी कयासों पर विराम लग गया जब पवन का नाम आसनसोल से लड़ने के लिए सामने आया। ये देखने के बाद राजनितिक सरगर्मियां भी बढ़ने लगी। यहाँ तक कि टीएमसी के नेता बाबुल सुप्रियो तो आए दिन पवन सिंह पर निशाना साधने लगे थे जिसका जवाब पवन सिंह ने हमेशा दिया। हालाँकि कि, अब आसनसोल से भाजपा ने एसएस अहलूवालिया का नाम उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया हैं।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content