भारत के परमाणु हथियार INDI अलायंस नष्ट करना चाहता है:मोदी

राजस्थान के बाड़मेर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि आपका वोट विकसित भारत कि नींव मज़बूद करेगा। यहाँ हमारी माताएं – बहने पानी के संकट से जूझती रही है 70 सालों तक माता-बहनों कि समस्याएं किसी ने नहीं सुनी। कांग्रेस की सोच ही विकास विरोधी है। हमने जल जीवन मिशन से 50 लाख घरों तक पानी पहुँचाया, इसलिए पूरा देश कह रहा है 4 जून 400 पार। ये दल नहीं देश का चुनाव हैं।

जिस राजस्थान के लोगों ने देश को अपने लहू से सींचा…

पीएम मोदी ने कहा, ” बाड़मेर हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्व. जसवंत सिंह जी का क्षेत्र है यहाँ के लोगों ने हमेशा मुझे बोला है – मोदी जी आप देश के दुशमनों को सबक सिखाओ, बाड़मेर जिताने की जिम्मेदारी हमारी। आप इस बार भी, पहले से ज्यादा वोटों से बीजेपी को जिताएंगे, ये मेरा पक्का विश्वास हैं। जिस राजस्थान के लोगों ने देश को अपने लहू से सींचा, उस राजस्थान को कांग्रेस ने पानी के लिए प्यासा रखा। जितने दिन राजस्थान में कांग्रेस सरकार रही, उसने जल जीवन मिशन में भी जमकर भ्रष्टाचार किया। कांग्रेस ने राजस्थान तक पानी लाने के लिए ERCP परियोजना भी पूरी नहीं होने दी थी।

वे गांवो को जान-बूझकर विकास से वंचित रखते थे…

विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ” कांग्रेस की सोच ही विकास विरोधी है ये लोग देश के सीमावर्ती गांवो को देश का आखिरी गांव कहते है। ये लोग सीमावर्ती जिलों को, गांवो को जान-बूझकर विकास से वंचित रखते थे। हम सीमावर्ती इलाकों को, सीमावर्ती गांवो को आखिरी गांव नहीं, देश का प्रथम गांव मानते हैं। हमारे लिए देश की सीमाएं यहाँ पूरी नहीं होती,हमारे लिए यहाँ से देश शुरू होता हैं। आज अगर देश में 4 करोड़ गरीबों को पीएम आवास मिले है, तो मेरे बाड़मेर में भी पौने 2 लाख गरीबों को पक्के आवास का लाभ मिला है।

कांग्रेस के मेनिफेस्टो में तो बंटवारे की…
पीएम मोदी ने कहा कि, ” कांग्रेस के मेनिफेस्टो में तो बंटवारे की गुनहगार मुस्लिम लीग की छाप है अब इंडी अलायंस में शामिल एक और दल ने देश के खिलाफ बहुत ख़तरनाक एलान किया है। जिस पोखरण की धरती ने भारत को परमाणु शक्ति से संपन्न किया, अब INDI अलायंस का कहना है कि हम भारत के परमाणु हथियार नष्ट कर देंगे। भारत जैसा देश, जिसके दो -दो पड़ोसियों के पास परमाणु हथियार हो, उस भारत के परमाणु हथियार INDI अलायंस नष्ट करना चाहता है ये कैसा गठबंधन है, जो भारत को शक्तिहीन करना चाहता है”।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content