RJD ने जारी किया लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र

लोकसभा चुनावों को लेकर अब आरजेडी ( RJD Manifesto ) के नेता तेजस्वी यादव ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं। चुनावों को लेकर तेजस्वी यादव ने एक घोषणा पत्र जारी किया है जिसको उन्होंने परिवर्तन पत्र के नाम से सबके सामने पेश किया हैं।

लोकसभा चुनावों को लेकर अब आरजेडी ( RJD Manifesto ) के नेता तेजस्वी यादव ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं। चुनावों को लेकर तेजस्वी यादव ने एक घोषणा पत्र जारी किया है जिसको उन्होंने परिवर्तन पत्र के नाम से सबके सामने पेश किया हैं। तेजस्वी यादव ने इस पत्र में 24 वचनों की बात की हैं। क्या है वो 24 वचन ? आइए जानते है। तेजस्वी यादव ने अपने परिवर्तन पत्र में एक करोड़ नौजवानो को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है, साथ ही तीन लाख रिक्त पदों को भरने के अलावा 70 लाख पदों को सृजन करने का वादा किया है। इसके अलावा रक्षाबंधन पर गरीब बहनों को 1 लाख रूपये की सहायता दी जाएगी। गैस सलेंडर का दाम 500 रुपए फिक्स किया जाएगा। पुरानी पेंशन योजना को लागू करने और बिहार के विशेष राज्य का दर्जा दिलाने तक का वादा घोषणा पत्र में किया गया हैं। इसी के साथ आरजेडी ने घोषणा पत्र में राज्य को विशेष पैकेज देने की बात कही है और साथ ही दस फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने का वादा भी किया हैं। अग्निवीर योजना को बंद करने और ड्यूटी के दौरान मारे गए अर्ध सैनिक बलों के जवानों को शहीद का दर्जा देने की बात भी इसी घोषणा पत्र में दी गई हैं।

बिहार के इन शहरो में एयरपोट

घोषणा पत्र के मुताबिक बिहार में पूर्णिया, गोपालगंज, मुजफ्फपुर, भागलपुर एवं रक्सौस पर एयरपोर्ट बनाना शुरू किया जाएगा ताकि प्रदेशों और उसके पूर्वी पोड़सी देशो के साथ कनेक्टिविटी बनी रहे। राज्य के आर्थिक विकास पर्यटन एवं यात्रियों की सहूलियत के लिए आवश्यक हैं।

200 यूनिट बिजली फ्री

घोषणा पत्र में 200 यूनिट बिजली फ्री की बात भी की गई है। तेजस्वी यादव के मुताबिक बिजली की बढ़ती कीमतों पर रोकथाम करने के लिए एक आयोग का गठन किया जाएगा। साथं ही हर एक घरेलू उपभोक्ता को 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।

पीएम मोदी पर कसा था तंज


गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने मेनिफेस्टो की घोषणा से पहले पीएम मोदी पर वार किया था उन्होंने ने कहा था कि, ” लम्बे समय से नौकरी, महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी के बारे में बोल रहा हूँ, लेकिन प्रधानमंत्री जनमुद्दों और काम की बात का नोटिस ही नहीं लेते। उन्हें तो बस आपने मन की बात सुनानी हैं। 10 वर्षो में उन्होंने बिहार को क्या दिया ? इन पर नहीं बोलते, वो मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इधर-उधर की बाते करते है लेकिन बिहार की जनता समझदार हैं।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content