Goa में दरिंदगी की शिकार हुई पांच साल की मासूम

आखिर कब तक छोटी बच्चियां या औरतें दरिंदो का शिकार बनती रहेगी ? आखिर कब ये डर का सिलसिला खत्म होगा ?शायद इन सवालों के जवाब हमे कभी ना मिले क्योंकि शायद दरिंदगी कभी कम होने का नाम ही नहीं लेगी।

आखिर कब तक छोटी बच्चियां या औरतें दरिंदो का शिकार बनती रहेगी ? आखिर कब ये डर का सिलसिला खत्म होगा ?शायद इन सवालों के जवाब हमे कभी ना मिले क्योंकि शायद दरिंदगी कभी कम होने का नाम ही नहीं लेगी। लेकिन हम ऐसा क्यों कह रहे है क्योंकि गोवा के वास्को से एक ऐसी दिल दिहलाने वाली खबर सामने आई जिसे सुनकर शायद आप की भी आंखे नम हो जाए। दरअसल, ये खबर है 5 साल की बच्ची के साथ हुए रेप और हत्या की। मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना दक्षिण गोवा के वास्को में कंस्ट्रक्शन साइट से जुड़ी है जहाँ शुक्रवार की सुबह एक 5 साल की बच्ची के साथ रेप किया गया और फिर उसकी हत्या।

घटना को लेकर क्या कहना है पुलिस अधीक्षक का ?

दक्षिण गोवा की एसपी सुनीता सावंत ने बताया कि गोवा के वास्को में पांच साल की बच्ची से रेप और हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्ज़े में लिया और पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुस्टि हुई है कि लड़की के साथ योन उत्पीड़न किया गया था जिसके बाद उसका मुँह दबाकर हत्या कर दी गई।

15 -20 लिए गए हिरासत में

इस मामले में पुलिस ने बिल्डिंग में काम कर रहे तकरीबन 15 से 20 मज़दूरों को हिरासत में लिया है जिनमे से अधिकतर मज़दूर पास के रहने वाले ही है। वास्को पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 302, POCSO एक्ट और गोवा चिल्ड्रेन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है और जाँच भी शुरू कर दी हैं।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content