दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, जहां पहले हाई कोर्ट ने उनकी दो याचिकाओं को खारिज कर दिया था तो वहीँ अब उन्हें फिर से एक के बाद एक झटके मिल रहे हैं और हम ऐसा इलसिए कह रहे है क्योंकि आज सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका पर तुरंत सुनवाई करने से इंकार कर दिया है और तारीख को आगे बढ़ाते हुए 29 अप्रैल तक टाल दिया है लेकिन इसके आधे घंटे बाद ही राउज एवेन्यू कोर्ट ने भी उनके न्यायिक हिरासत बढ़ा दी हैं। सीधे शब्दों में कहे तो अरविंद केजरीवाल न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी गई हैं।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल शराब घोटले से जुड़े मनी लॉन्डरिंग केस में 21 मार्च को गिरफ्तार किए गए थे जिसके बाद कोर्ट ने 1 अप्रैल को उन्हें 15 अप्रैल तक कि न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। तब से अब तक अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ़्तारी का विरोध करते हुए हाई कोर्ट में याचिका डाली थी जिसके बाद हाई कोर्ट ने उनकी गिरफ़्तारी को सही ठहराते हुए उनकी इस याचिका को ख़ारिज कर दिया था और इसी दिन अरविंद केजरीवाल ने 1 हफ्ते में अपने वकीलों से 5 बार मुलाकात करने के लिए भी याचिका पेश की थी जिसे कोर्ट द्वारा ख़ारिज कर दिया गया था।
अरविंद केजरीवाल ने अब सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी जिसकी आज पहली सुनवाई होनी थी लेकिन कोर्ट ने अब तुरंत सुनवाई करने से इंकार कर दिया है और तारीख को 29 अप्रैल तक टाल दिया है। लेकिन ये झटका शायद अरविंद केजरीवाल के लिए काफी नहीं था इसलिए आधे घंटे बाद ही उन्हें एक और झटका मिला जिसमे राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी।