बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दोर जारी है लेकिन इसी बीच दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के ऊपर एक बड़ा आरोप लगाया है बीजेपी ने आप पर आरोप लगाते हुए कहा कि ख्याला रोड पर दो मंदिरों को तोड़कर नवरात्र में सौहार्द बिगाड़ने सही नहीं था। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ये दावा किया है कि सनातन पर प्रहार किया जा रहा है और वर्ग विशेष को खुश रखने की कोशिश की जा रही हैं। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि,” दिल्ली में नवरात्री बड़ी धूमधाम से मनाई जाती हैं धार्मिक समरोह से सौहार्द बना रहे इसकी कोशिश की जाती हैं लेकिन दिल्ली सरकार एक वर्ग को खुश करने का काम कर रही हैं। पश्चिम दिल्ली के दो मदिरों को तोड़ने का प्रयास किया गया जबकि नवरात्री चल रही है और लोगो ने व्रत रखे हुए हैं।
मंदिरों पर हमला आप की सोच को दर्शाता है
जहाँ आज मनोज तिवारी ने भी आप पार्टी की सोच को लेकर तंज कसा था तो वहीँ आज दूसरी तरफ बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी आप की सोच को लेकर एक बयान दिया है उन्होंने कहा कि, “नवरात्री के दिनों में जानबूझकर विशेष रूप से मंदिरों को टारगेट करना आम आदमी पार्टी और उसके गठबंधन की सोच को दर्शाता है। आईएसबीटी से मजनू के टीले तक कुछ ऐसे स्थान जो अतिक्रमण की श्रेणी में आते है, उसे हटाने की बात की गई है, ख्याला रोड पर और तिलक नगर के गणेश नगर में मंदिरों को चुना जाता है और आदेश दिया जाता है कि आज ही हटाना और तोड़ना है।
सनातन पर प्रहार हो रहा है
बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ये भी कहा कि 35 साल से पुराने मंदिर बने हुए है ऐसी क्या मज़बूरी है जो उन्हें ये आज ही करना था नवरात्री के दिनों में धार्मिक उन्माद भड़काने की कोशिश की गई है लेकिन उपराज्यपाल ने बिगड़ी हुई स्थिति को काबू में किया और सामान्य करने की कोशिश की। उन्होंने कहा, ‘आम आदमी पार्टी अपनी हार से बोखला गई है और इन छोटी हरकतों पर उतर आई। सीधा संतान पर प्रहार किया जा रहा हैं।