दिल्ली के नंदनगरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं दरअसल, नंदनगरी में मंगलवार को दो लोगो की गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की गई जिसमे से एक ने अपनी जान भी गवा दी। इसके बाद हत्यारा ने ही खुद को गोली मार ली। मिली जानकारी के मुताबिक जिस शख्स की गोली मार कर हत्या की गई हैं वह ASI ऑफिसर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एएसआई दिनेश शर्मा दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा में तैनात थे और वह अपनी मोटरसाइकिल से मीत नगर के फ्लाईओवर से जा रहे थे जिस वक़्त एक शख्स ने आ कर उन्हें अचानक गोली मार दी। घायल अवस्था में दिनेश शर्मा को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
तीन लोगो को मारी गई गोली
आरोपी का नाम मुकेश कुमार है जिसने सिर्फ ASI ऑफिसर पर ही नहीं बल्कि और तीन लोगो पर ही गोली चलाई थी। दरअसल, आरोपी ने अचानक से 7.65mm की पिस्तौल निकाली और गोली चलाना शुरू कर दी। पहली गोली उसने एक बाइक वाले पर चलाई लेकिन किस्मत अच्छी होने के कारण वह बाइकर बच गया। इसके बाद आरोपी ने दूसरी गोली पीछे आ रहे ऑफिसर दिनेश शर्मा पर चलाई जिन्हे हॉस्पिटल में मृत घोषित कर दिया गया। लेकिन इसके तुरंत बाद ही आरोपी ने स्कूटी पर आ रहे अमित पर गोली चलाई। मिली जानकारी के मुताबिक अमित को गोली कमर पर लगी जिसका अब अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।
आरोपी ने खुद को गोली से उड़ाया
आरोपी मुकेश ने जब ऑफिसर दिनेश शर्मा और स्कूटी वाहक अमित को गोली मारी तो उसके तुरंत बाद ही वह एक ऑटो में जबरन बैठ गया और जब ऑटो चालक ने विरोध किया तो आरोपी ने ऑटो चालक पर भी गोली चला दी। हालाँकि, तब तक ऑटो चालक वहां से भाग गया जिस वजह से वह गोली का शिकार होने से बच गया। लेकिन इतना सब कुछ करने के बाद कुछ अजीब हुआ आरोपी ने ऑटो में बैठे हुए अपने आप को ही गोली मार दी, जिसके बाद उसे भी जीटीबी में मृत घोषित कर दिया गया। बता दें कि, फ्लाईओवर पर 3 स्थानों पर जिन्दा कारतूस भी पाए गए। हालाँकि, वारदात के पीछे का कारण क्या है ये अभी साफ़ नहीं हो पाया है लेकिन पुलिस ने जाँच शुरू कर दी हैं।