रामनवमी पर हुआ भगवान श्री राम का अद्भुत सूर्यअभिषेक

रामनवमी का दिन आज बेहद ही खास है क्योंकि आज पहली बार राम मंदिर में सूर्ये की किरणों से रामलला की दिव्य प्रतिमा के मस्तक पर तिलक किया गया। बता दें कि अयोध्या में इतने सालों बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ जिसके बाद ये पहली रामनवमी अयोध्या में बनाई गई।

रामनवमी का दिन आज बेहद ही खास है क्योंकि आज पहली बार राम मंदिर में सूर्ये की किरणों से रामलला की दिव्य प्रतिमा के मस्तक पर तिलक किया गया। बता दें कि अयोध्या में इतने सालों बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ जिसके बाद ये पहली रामनवमी अयोध्या में बनाई गई। भगवान राम की नगरी में आज उनके भक्तों का सैलाब उमड़ गया। हर कोई बस आज रामलला के दर्शन करने के लिए बेकरार था और इसी के साथ भक्तों ने वो भव्य और मनमोहक दृश्य देखा जिसका वह कब से इंतज़ार कर रहे थे। 12 बजकर 16 मिनट पर सूर्ये देव द्वारा रामलला का अभिषेक किया गया। सूर्य की किरण सीधा रामलला की मस्तक पर पहुंची और उनका स्पर्श किया। इसी के साथ रामलला का सूर्ये अभिषेक पूरा हुआ और ये मनमोहक दृश्य हर किसी के आँखों में कैद हो गया।

पीएम मोदी ने भी दी सबको शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि,”देशभर के मेरे परिवारजनों को भगवान श्री राम के जन्मोत्सव रामनवमी की अनंत शुभकामनाएं। इस पवन अफसर पर मेरा मन भावविभोर और कृतार्थ है। श्री राम की परम कृपा है कि इसी वर्ष अपने कोटि- कोटि देशवासियों के साथ में अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का साक्षी बना। अवधपुरी के उस क्षण की स्मृतियां अब भी उसी ऊर्जा से मेरे मन में स्पंदित होती है।”

सीएम योगी ने भी दी शुभकामनाएं

सीएम योगी ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि,” भारत के प्राण, सनातन जगत की सकल आस्था के केंद्र, हमारे अराध्येआराध्य, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पावन अवतरण दिवस ‘श्री रामनवमी की’ समस्त प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। शताब्दियों की प्रतीक्षा के उपरांत श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला का निर्मित नव्य, भव्य, दिव्य मंदिर कोटि-कोटि रामभक्तों और मानव सभ्यता को हर्षित, गर्वित कर रहा है। जय-जय श्री राम!’

Share the Post:

Related Posts

Skip to content