दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली में पानी की हो रही समस्या को लेकर केजरीवाल व आम आदमी पार्टी को इसका जिम्मेदार ठहराया। पानी की समस्यों को लेकर वीके सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल को खुला लेटर भी लिखा जो उनके अनुसार पिछले दशक में गंभीर हो गई हैं। LG सक्सेना ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने देश की राजनीति में आपके जैसी संकीर्ण सोच का शख्स नहीं देखा। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाला केस के चलते न्यायिक हिरासत में हैं और LG सक्सेना ने उन्हें ये पत्र लिखकर जेल में ही भेजा हैं।
LG ने लगाया आतिशी पर आरोप
LG सक्सेना ने पत्र में लिखा कि जल मंत्री आतिशी ने पानी को लेकर हुई लड़ाई में एक महिला की मौत का इस्तेमाल ‘‘संकीर्ण राजनीतिक उद्देश्यों’ के लिए किया हैं। LG ने आतिशी पर ये इलज़ाम इसलिए लगाया है क्योंकि इससे पहले आतिशी ने पानी की इस लड़ाई में महिला की मौत को लेकर LG को एक चिठ्ठी लिखी थी जिसमे वह दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को निलंबित करने की मांग कर रही थी लेकिन LG ने आतिशी पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं जल मंत्री आतिशी के असवेंदनशील संवाद से बहुत व्यथित था। हालाँकि, मुझे ये प्राप्त होने से पहले पत्र विभिन्न सोशल मीडिया और मुख्यधारा मीडिया के मंचो तक पहुंच गया। मंत्री ने दिल्ली में एक महिला की दुर्भाग्यपूर्ण मौत का उपयोग संकीर्ण और पक्षपातपूर्ण लक्ष्यों के लिए किया हैं।
वीके सक्सेना ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मुख्या सचिव, वित्त और शहरी विकास विभाग के अधिकारीयों पर हमला करने के लिए आतिशी की आलोचना की। उपराज्यपाल ने लिखा, “आपके मंत्रियो की विफलताओं के लिए अधिकारीयों को दोषी ठहराना लगभग आदत बन गई है चाहे वह स्वास्थ्य, अस्पताल, स्वच्छता,शिक्षा या जल आपूर्ति के क्षेत्र में हो। उन्होंने कहा, “काश उन्होंने परिपक्वता और संयम का परिचय दिया होता, जिसकी उच्च पद पर आसीन व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है।”