कल लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होने वाला है और इसके साथ ही दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव भी होने वाले है। ये चुनाव आम आदमी पार्टी के लिए बहुत अहम होने वाला है क्योंकि दोनों ही पदों पर आम आदमी पार्टी के सदस्य बैठे हुए है। हालाँकि आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब आम आदमी पार्टी की छवि जनता के बीच कुछ खास नहीं रही । जिसे लेकर जनता लगातार पार्टी से सवाल कर रही है। सीधे तौर पर कहे तो ये साल आम आदमी पार्टी के लिए बेहद नुकसान देह रहा। और इसी कारण दिल्ली में होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव आम आदमी पार्टी के लिए एक कड़ी परीक्षा होने वाली है।
उम्मीदवार के नाम
आम आदमी पार्टी ने मेयर के लिए महेश कुमार खींची को और डिप्टी मेयर के लिए रविंद्र भारद्वाज को उम्मीदवार के रूप में चुना हैं। आपको बता दें कि महेश कुमार खींची वार्ड नंबर 84 के पार्षद है और वहीँ दूसरी तरफ रविंद्र भारद्वाज वार्ड नंबर 41 से पार्षद हैं। दोनों ही उम्मीदवार आज आपने नामांकन भरने जाएंगे। वहीं भाजपा ने अभी मेयर व डिप्टी मेयर के पद के लिए उम्मीदवारो के नाम की घोषणा नहीं की हैं।
बीजेपी को कैसे होगा फायदा
हालाँकि इस बार के हालात को देखते हुए ये अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं होगा कि कहीं ना कहीं इस बार आम आदमी पार्टी को जनता का बेहतर समर्थन मिलना थोड़ा मुश्किल है और इसकी वजह आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्रियो पर शराब घोटाले मामले में लगे आरोप है। दूसरी वजह दिल्ली में पानी की समस्या भी हैं। जैसा कि सब जानते है कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर आप पार्टी में कुछ सही नहीं चल रहा हैं। अभी हाल ही में LG सक्सेना ने भी जल मंत्री आतिशी को जिम्मेदार ठहराते हुए अरविन्द केजरीवाल को पत्र लिखा था जिसमे LG सक्सेना ने उन पर उनकी पार्टी पर आरोप लगाया था। अगर सीधे शब्दों में कहे तो कही ना कही बीजेपी को इस बार चुनाव में एडवांटेज मिल सकता हैं। हालाँकि, बीजेपी ने अपने उम्मीदवारो की घोषणा नहीं की हैं पर जहाँ तक अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि बीजेपी अपने किसी बेस्ट खिलाड़ी को इस चुनावी अखाड़ा में उतारेगी।