कौन है आशुतोष शर्मा ? क्या टीम इंडिया को मिल गया है नया सितारा ?

आईपीएल 2024 धीरे-धीरे अपने अंतिम क्षण की और बढ़ रहा है। कल ही लीग का 33वां मैच मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। खेल की शुरुआत टॉस से हुई, पंजाब किंग्स ने कल टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। MI ने भी ख़ुशी-ख़ुशी ये फैसला स्वीकार किया और बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 193 का लक्ष्य स्कोरबोर्ड पर जड़ दिया।

आईपीएल 2024 धीरे-धीरे अपने अंतिम क्षण की और बढ़ रहा है। कल ही लीग का 33वां मैच मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। खेल की शुरुआत टॉस से हुई, पंजाब किंग्स ने कल टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। MI ने भी ख़ुशी-ख़ुशी ये फैसला स्वीकार किया और बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 193 का लक्ष्य स्कोरबोर्ड पर जड़ दिया। अब रनों को चैंज करने के लिए फील्ड पर उतरे पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ लेकिन अफ़सोस मुंबई की बोलिंग यूनिट के सामने पंजाब के बैट्समैन नहीं टीक पाए और 77 रन पर ही अपनी 6 विकेट गंवा बैठे। लेकिन 6 विकेट के गिरने के बाद उतरे आशुतोष शर्मा जिन्होंने अपनी बैटिंग से MI के प्लेयर्स के पसीने निकाल दिए। तो कौन है आशुतोष शर्मा ? क्या भारत को मिल गया है बड़ा सितारा ? आइए जानते है इन सभी सवालों के जवाब।

आशुतोष शर्मा ने मचाया तहलका

आशुतोष मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के रहने वाले 25 साल के युवक है जिसने घरेलू क्रिकेट रेलवे, 4 फर्स्ट क्लास, 7 लिस्ट ए और 16 टी 20 मुकाबलों में 268 , 56 और 450 रन बनाए है। पिछले साल तो आशुतोष ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मात्र 11 गेंदों में अर्धशतक पूरा करके युवराज सिंह तक का भी रिकॉर्ड दिया था और इस साल ऑक्शन के दौरान पंजाब किंग्स ने उन्हें 20 लाख की बेस प्राइज पर खरीद कर टीम में शामिल कर लिया। और अब कल का मैच देख के लगता है कि पंजाब किंग्स ने आशुतोष शर्मा को टीम में शामिल करके सही किया क्योंकि जब कल पंजाब किंग्स के सभी बल्लेबाज़ मुंबई इंडियंस के आगे टीक नहीं पाए तब आशुतोष शर्मा ने आकर तूफानी पारी खेली। जब तक आशुतोष क्रीज़ पर रहे जीत मुंबई इंडियंस से काफ़ी दूर रही। उनकी बैटिंग को देख के अभिवादन में दर्शक खड़े हो गए और प्रीति जिंटा ने भी अपना सिर पकड़ लिया। अपनी तूफानी पारी से आशुतोष ने 28 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली और पंजाब किंग्स को जीत की दहलीज़ तक पहुंचा तो दिया लेकिन आखिरी हर्डल क्रॉस नहीं कर पाए। इस कारण मुंबई इंडियंस मात्र 9 रनों से ये मुकाबला जीत गई।

रोहित शर्मा ने संभाली पारी

जब आशुतोष शर्मा गेंदबाज़ो की दुलहाई कर रहे थे तब मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को कुछ समझ नहीं आ रहा था जिसके लिए वह 17वें से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के पास गए। जिसके बाद रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा बताया कि 17 वें की पहली गई गेंद पर आशुतोष ने अपनी बॉल फील्डर को थमा दी और कैच हो गए। इसके बाद फिर से मुंबई इंडियंस की तरफ मैच ने अपना रुख कर लिया और 9 रनों से जीत दर्ज की।

क्या भारत को मिल गया है नया सितारा ?

आईपीएल के बाद जून से टी 20 वर्ल्डकप की शुरुआत होने वाली है और सभी सेलेक्टर्स की नज़र आईपीएल में खेल रहे बल्लेबाज़ों की तरफ है। जिस की परफॉरमेंस सेलेक्टर्स को अच्छी लगी वो आने वाले टी -20 वर्ल्डकप में अपनी जगह बना सकता है, और कल आशुतोष शर्मा की बैटिंग देखने के बाद लोगों के मन में यही सवाल उठ रह है कि क्या टीम इंडिया को मिल गया है अपना नया सितारा ? खेर इस सवाल का जवाब तो अभी कोई नहीं दे सकता क्योंकि अब तो BCCI ही इस खिलाड़ी का भविष्य तय कर सकती हैं।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content