दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक महोत्सव की शुरुआत आज हो गई है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हाे रहा है। पहले दौर के चुनाव में 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस चरण में मतदाता चुनाव मैदान में उतरे के 1,625 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस मौके पर ग्रहमंत्री अमित शाह ने भी जनता को संबोधित किया।
आपके वोट से है आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति है – अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए वोट की ताकत के बारे में बताया और कहा कि आज एक महत्वपूर्ण दिन है, आज देश में पहले चरण के मतदान हो रहे है और मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करे क्योंकि आपके एक वोट में सुरक्षित,विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति है। अमित शाह ने आगे कहा कि,” मेरा आग्रह है कि एक ऐसा मजबूत और निर्णायक नेतृत्व चुनें, जिसने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण से देश को मुक्त करने के साथ-साथ अपने वादों को पूरा करके दिखाया हो। जिसने विकास को गति देने के साथ सीमाओं को सुरक्षित भी किया हो, हर गरीब तक स्वास्थ्य, घर, बिजली व गैस जैसी सुविधाएं पहुंचायी हो और भारत की संस्कृति व सांस्कृतिक प्रतीकों को संरक्षित किया हो।’
” वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाए ” – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने सोशल मीडिया X के माध्यम से कहा कि , ” लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है । लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें। लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है।