देश में इस वक़्त चुनावी पर्व का माहौल हर तरफ छाया हुआ है , आज भारत का हर व्यक्ति अपने एक वोट का इस्तेमाल कर देश के उज्जवल भविष्य के लिए योगदान देने जा रहा है। साथ ही एक ऐसे प्रधानमंत्री का इंतज़ार कर रहा है जिसका देश के कल्याण में सबसे बड़ा हाथ हो। जनता के सपनों को साकार करने के लिए आज PM की रेस में कई चेहरे हैं। पिछले दस सालों के रिकॉर्ड को देखा जाए तो भारत के वर्त्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता के लिस्ट में शुमार है। आज विदेशों में भी पीएम मोदी के कई फैंस मौजूद है। हालांकि इस वक़्त प्रधानमंत्री मोदी चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं जहां हाल ही में उन्होंने राजस्थान के बांसवाड़ा शहर का दौरा किया वहां उन्होंने जनता को गारंटी तो दी ही साथ में विपक्ष पर ताना भी कसा है।
बांसवाड़ा की रैली में पीएम मोदी के भाषण के दौरान भारी जनसंख्या में जनसैलाब उमड़ा हुआ था। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि “4 जून के बाद, नई सरकार बनने के बाद जो अधूरे काम हैं, वो भी मैं पूरे कर दूंगा” साथ ही Congress पर तंज कसते हुए जनता से PM Modi ने सवाल किया कि “कांग्रेस की अर्बन नक्सल सोच की नजर अब मेरी माताओं-बहनों के मंगलसूत्र पर है। क्या ऐसी कांग्रेस पर मेरे परिवारजन कभी भरोसा करेंगे ?” PM ने आगे कहा कि “इंडी गठबंधन के नेता अपनी संतानों का, जबकि मोदी आपके बच्चों का भविष्य संवारने में जुटा है। फर्क साफ है!”
हालांकि पीएम मोदी के इस बयान के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने जवाब दिया है कि “पहले चरण के मतदान में निराशा हाथ लगने के बाद नरेंद्र मोदी के झूठ का स्तर इतना गिर गया है कि घबरा कर वह अब जनता को मुद्दों से भटकाना चाहते हैं।”