‘राहुल बाबा की चाहे जो सोच हो, लेकिन कश्मीर के लिए… ‘ अमित शाह का कांग्रेस पर वार

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के कांकेर पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बताया की 500 वर्षों के इंतज़ार के बाद भारत ने एक अनोखा दृश्य देखा है। भारत की छवि ही बदल गयी है। फिर चाहे वो आतंकी डर को ख़त्म करना हो या फिर देश की जनता द्वारा राम मंदिर के भव्य निर्माण का सपना देखना हो। वो सब पीएम ने इन 10 वर्षों एक बीच पूरा किया है। अमित शाह ने कांग्रेस के 70 सालों की सरकार पर ताना कसते हुए कहा है कि मोदी जी ने बीते 10 वर्षों में बहुत बड़ा परिवर्तन किया। मोदी जी ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनके पास10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड भी है और आने वाले 25 वर्षों का एजेंडा भी है। कांग्रेस की 4 पीढ़ियों ने देश में शासन किया, लेकिन कांग्रेन ने छत्तीसगढ़ के लिए क्या किया?”

अमित शाह ने बताया कि पीएम मोदी ने कैसे इन दस वर्षों के अंदर 60 करोड़ से ज्यादा लोगों 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवाया है। इसके साथ ही अमित शाह ने कहा है कि आने वाले वर्षों में पीएम मोदी 70 वर्ष से अधिक के आयु वाले बुजुर्गों को भी आयुष्मान योजना का लाभ देंगे। आतंक को लेकर उन्होंने बताया कि “नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद को समाप्त किया और नक्सलवाद समाप्ति की कगार पर है। छत्तीसगढ़ में 5 साल तक भूपेश बघेल की सरकार थी, नक्सलवादियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी।”

वायनाड के सांसद राहुल गाँधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर टिपण्णी देते हुए अमित शाह ने कहा है कि “कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी कहते हैं कि छत्तीसगढ़ का जम्मू-कश्मीर से क्या लेना देना है। खड़गे जी, आपकी और राहुल बाबा की चाहे जो सोच हो… लेकिन कश्मीर के लिए छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा अपनी जान देने के लिए तैयार है।”

Share the Post:

Related Posts

Skip to content