लोकसभा चुनाव की आवाज़ आज पूरे देश में गूँज रही है। इस चुनावी माहौल के बीच भी कई नेतागण जनसभा को सम्बोधित करने में लगे हुए हैं। इसके साथ ही आज पीएम मोदी अपने दूसरे कार्यकाल के समाप्ति से पहले देश के हर कोने में जाकर जनता के बीच चुनावी प्रचार करने के साथ-साथ जनता-जनार्दन को आने वाले भविष्य को लेकर जागृत कर रहे हैं। यही कारण है कि वह हर दिन अलग-अलग राज्य में जनता के समक्ष खुद को समर्थन करने के लिए आग्रह रह रहे हैं।
एक दिन में पीएम मोदी करेंगे दो राज्यों का दौरा
आज पीएम मोदी सुबह करीब 10:45 राजस्थान के टोंक-सवाईमाधोपुर पहुंचेंगे। इसके अलावा वो दोपहर लगभग 2:45 बजे छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चंपा और शाम करीब 5 बजे महासमुंद में जनता के बीच मौजूद रहेंगे। इनका ये दौरा काफी ख़ास रहने वाला है , क्योंकि वो 1 दिन के अंदर ही 2 राज्यों का दौरा करेंगे, बता दें कि इससे पहले भी पीएम मोदी 22 अप्रैल को अलीगढ़ पहुंचे थे। जहां उन्होंने कांग्रेस और सपा पर ताना कसते हुए कहा था कि कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियों ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की और मुसलमानों के राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक उत्थान के लिए कभी कुछ नहीं किया।
दूसरे चरण के चुनावों में इन सीटों पर हुए मतदान
छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में भारी जीत हासिल की थी। ये जीत भाजपा और NDA के लिए आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए बड़ा संकेत था। भाजपा को इन दो राज्यों से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। हालांकि इस वक़्त दूसरे चरण के चुनावों में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर सीट पर मतदान हुआ है, वहीँ राजस्थान में टोंक-सवाई माधोपुर, पाली, अजमेर, बाड़मेर,जोधपुर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारा में।