चुनावी सरगर्मी के बीचो-बीच राजनीतिक पार्टियां जीत हासिल करने के लिए अनेक रणनीतियों पर कार्य कर रही है। फिर चाहे वो जनता के समक्ष वोट मांगने की अपील हो या जनता को ये दिखाना की उनके और देश के उज्जवल भविष्य के लिए वो सबसे अच्छे विकल्प हैं। हालांकि आप देख पाएंगे की कैसे आज देश के हर कोने में नेतागण जनसभा के साथ-साथ रैली कर रहे हैं। इस वक़्त देश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण शुरू हैं। और इस राजनीतिक तपिश के बीच आज मंगलवार के दिन कई नेता अलग-अलग राज्यों का दौरा करने वाले हैं।
आज उत्तरप्रदेश के गौतमबुध नगर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दादरी क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी का साथ देने के लिए जनसभा को संबोधित कर रहे हैं । इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उत्तर-प्रदेश के अमरोहा में हुंकार भरने वाले हैं। इसके अलावा वो मेरठ में पुरानी दिल्ली चुंगी से लेकर घंटाघर तक रोड शो करेंगे। दूसरी ओर बसपा सुप्रीमों मायावती अलीगढ़ में जनसभा को सम्बोधित करने वाली हैं जहां 22 अप्रेल के दिन पीएम मोदी पहुंचे थे। आज के दिन उत्तरप्रदेश के कई गलियारों में आपको चुनावी तैयारियां दिख जायेगी। CM योगी के अलावा आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी शाहजहांपुर में ददरौल विधानसभा उपचुनाव कार्यालय का उदघाटन करेंगे। आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश में CM योगी का मुख्यमंत्री पद के लिए ये दूसरा कार्यकाल है।