“कांग्रेस ने राजस्थान में रामनवमी पर लगाया बैन… “, राजस्थान जनसभा में PM मोदी बयान

आज हनुमान जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर पहुंचे। आज पीएम मोदी का 1 दिन में 2 राज्यों का दौरा होने वाला है। बता दें कि इस जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान वासियों को हनुमान जयंती की ढे़र सारी शुभकाननाएं दी। इसके अलावा पीएम मोदी कांग्रेस काल की भी बात की। साथ ही उन्होंने राजस्थान के लोगों की सराहना भी की, और कहा की यहां की जनता बखूबी जानती है की उज्जवल भविष्य के लिए कौन कितना ज़रूरी है?

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि ” राजस्थान कुछ महीने पहले गई कांग्रेस के पंजे से मुक्त हुए हआ है। कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में रहते हुए, जो जख्म दिए, वो राजस्थान के लोग कभी भी भूल नहीं सकते। कांग्रेस ने महिलाओं पर अत्याचार के मामले में राजस्थान को नंबर 1 बना दिया था और दुर्भाग्य देखिए कि कांग्रेस के लोग विधानसभा में बेशर्मी के साथ कहते थे कि ये तो राजस्थान की पहचान है।” इतना ही नहीं बल्कि पीएम मोदी ने बताया कि कांग्रेस ने राम-राम सा कहे जाने वाले राजस्थान में रामनवमी पर प्रतिबन्ध लगा दिया। कांग्रेस ने शोभायात्रा पर पत्थरबाजी करने वालों को सरकारी संरक्षण दिया था।

पीएम मोदी ने लोगों को ये उम्मीद दी है कि भाजपा के आने के बाद अब किसी में दम नहीं है कि वो लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करे। अब हम हनुमान चालीसा का पाठ भी पढ़ेंगे और रामनवमी भी मनाएंगे।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content