“नहीं बनना चाहिए था राम….. ” हनुमान जयंती पर अमित शाह ने ऐसा क्यों कहा ? देखें..

आज महाराष्ट्र अकोला में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को सम्बोधित किया। ये जनसभा 6 बजे शुरु हुई। इससे पहले अमित शाह पश्चिम बंगाल के रायगंज में जनता-जनार्दन के सामने चुनावी प्रचार कर रहे थे। जहां उन्होंने जमकर ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने बताया कि कैसे विपक्ष राम मंदिर निर्माण के विरोध में था। CAA कानून को लेकर भी अमित शाह ने बड़ी बात कही और बताया कि ये कानून किसी को ख़त्म नहीं करने देंगे। इसके साथ हीअभी अमित शाह महाराष्ट्र में जनसभा को सम्बोधित कर रहे हैं।

चुनावी माहौल के बीच अमित शाह बेजोड़ कोशिशों में जुटे हुए हैं। ताकि लोकसभा चुनावों के परिणाम भाजपा और NDA के हित में आये। अपने भाषण के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “आज हनुमान जयंती है और अभी थोड़े समय पहले ही मोदी जी ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर के उनका भव्य मंदिर बनाया है। INDI अलायंस वाले कहते हैं कि राम मंदिर नहीं बनना चाहिए था।आजादी के बाद 70 साल तक कांग्रेस और इनके चट्टे-बट्टों ने राम मंदिर को अटका कर रखा, भटका कर और लटका कर रखा।आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, उन्होंने 5 ही साल में केस भी जीता, भूमिपूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा कर के जय श्रीराम कर दिया।”

उन्होंने आगे कहा कि “मोदी जी ने CAA लाकर हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम किया।लेकिन कांग्रेस कहती है कि हम CAA रद्द कर देंगे। मैं इन्हें बताना चाहता हूं कि जब तक भाजपा का एक छोटा बच्चा भी जिंदा है, तब तक हम CAA को हाथ भी नहीं लगाने देंगे।”

Share the Post:

Related Posts

Skip to content