PM मोदी के इस बयान की जांच करेगा चुनाव आयोग, कांग्रेस ने की थी शिकायत

चुनावी सरगर्मी के बीच आज नेतागण हर तरफ जनसभा को सम्बोधित करने में जुटे हुए हैं। जी हाँ जहां एक तरफ पीएम मोदी लगातार भाषण देते हुए विपक्षी पार्टियों पर हमला कर रहे हैं तो वहीँ दूसरी ओर विपक्षी पार्टियां उनके द्वारा दिए गए टिप्पणियों को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवा रहे हैं। हाल ही में चुनाव आयोग ने 23 अप्रैल के दिन कहा हैं कि वो पीएम मोदी के द्वारा दिए गए बयानों की जांच कर रहा है।

दरअसल, हाल ही में PM ने राजस्थान का दौरा किया था जहां उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा था कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो वो लोगों की संपत्ति, जमीन और सोना मुसलमानों के बीच बांट देगी। जिसको लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रधानमंत्री के भाषण के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है और कहा गया है कि यह आयोग के विचाराधीन है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मंगलवार 23 अप्रैल के दिन कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मुलाक़ात की थी। उनका मानना है कि PM मोदी लोगों के बीच दूरी पैदा करने के लिए धर्म और धार्मिक प्रतीकों का इस्तेमाल किया है। बता दें कि PM मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में ये भाषण दिया था।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content