क्रिकेट जिसका नाम सुनते ही लोगों के चेहरों पर एक अलग प्रकार की ख़ुशी झलकने लगती है और इसी क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों के दिलो पर आज भी राज करते हैं। आज उनका 51वां जन्मदिन है। जिसके कारण सोशल मीडिया पर उनको बधाई देने वाले लोगों की कतार काफी लम्बी हो गयी है। हालांकि साल 2013 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन आज के दिन भी जब भी वह स्टेडियम में आते हैं तब पुरे मैदान में उनका नाम गूंजता रहता है। आज दुनिया के महान बल्लेबाज के जन्मदिन पर दुनियाभर के क्रिकेटर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर भारत के पूर्व क्रिकेट युवराज सिंह ने उनके लिए काफी प्यार भरा सन्देश लिखा है। युवराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X के ज़रिये सचिन तेंदुलकर को बधाई देते हुए कहा है कि “जन्मदिन मुबारक हो पाजी! मैदान पर गेंदबाजों की धुनाई करने से लेकर जीवन के लक्ष्यों को ध्वस्त करने तक, आप ही वह कारण हैं जिससे मैंने जीवन में ऊंचे लक्ष्य बनाना सीखा (और कभी-कभी मैदान पर भी ) मैं आपके लिए ढेर सारा प्यार, अच्छे स्वास्थ्य और हमेशा खुशियों की कामना करता हूं।
युवराज के अलावा सुरेश रैना ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि “जन्मदिन मुबारक हो पाजी,आपके शानदार करियर ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है और मैदान के अंदर और बाहर आपकी कृपा मानक स्थापित करती रहती है। आपके स्वास्थ्य, प्रसन्नता और आपके कवर ड्राइव के समान शानदार वर्ष की कामना करता हूँ!” सुरेश रैना के अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी उनको बधाई दी है।