“उनके आचरण से ही लग रहा वो…. ” ED का केजरीवाल को लेकर SC में बयान

21 मार्च के दिन शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बढ़ती मुश्किलें अब कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।उनके द्वारा दाखिल की गयी कई जमानत याचिकाएं कोर्ट से खारिज की जा चुकी है। लेकिन इसके बाद भी उनकी पार्टी द्वारा बार-बार कोर्ट जमानत के लिए कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया जा रहा है। इसी बीच बुधवार 24 अप्रैल के दिन उनकी जमानत याचिका खारिज होने के बाद ED ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अपने हलफनामने में केजरीवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है।

केजरीवाल ने खुद दिया गिरफ्तारी की आवश्यकता को बढ़ावा

ईडी ने कोर्ट में बताया है कि CM केजरीवाल ने जांच के दौरान अधिकारियों को जो आचरण दिखाया है उससे ये साफ़ साबित हो रहा है कि वो मनी लॉन्ड्रिंग के दोषी हैं। प्रवर्तन निदेशालय केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर अपने जवाब में कहा है कि AAP नेता केजरीवाल 9 समन भेजे जाने के बावजूद जांच अधिकारी के सामने उपस्थित नहीं थे। साथ ही पूछताछ से बच रहे थे। ED ने कहा है कि आरोपी ने अपने स्वभाव (आचरण ) से गिरफ्तारी की आवश्यकता को बढ़ावा दिया। ईडी ने गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका को ‘योग्यताहीन’ और खारिज किए जाने योग्य बताया है। इस पर आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ईडी ”झूठ बोलने की मशीन” बन गई है।

CONTENT: NIKITA MISHRA

Share the Post:

Related Posts

Skip to content