क्यों डॉक्टर्स पहनते हैं सफ़ेद कोट ? जानिये वजह-

doctors white coat

दुनिया में हर पेशे के पीछे एक ड्रेस कोड छुपा है। फिर चाहे वो पुलिस की वर्दी हो या फिर कोर्ट रूम में पहने जाने वाला ब्लैक कोट। कई ड्रेसेस और ड्रेस कोड तो ऐसे हैं जिन्हें कई बार बदला गया है। हर देश के अंदर अलग-अलग प्रकार के ड्रेस कोड हैं। लेकिन सिर्फ डॉक्टरों द्वारा पहने जाने वाला सफ़ेद कोट ही पूरी दुनिया के लिए एक जैसा है। अमेरिका के डॉक्टर्स भी सफ़ेद कोर्ट पहनते हैं तो वहीँ भारत के चिकित्सक भी सफ़ेद रंग के कोट को ही धारण करते हैं। लेकिन क्या ये बात आपको खटकती नहीं है की क्यों पूरी दुनिया के डॉक्टरों का ड्रेस कोड एकसमान है ? अगर हां तो चलिए आज हम आपको इसके पीछे जुड़े रहस्य से रुबरू करवाते हैं । 

इसलिए डॉक्टर्स पहनते हैं सफेद कोट 

सरकारी से लेकर प्राईवेट हर प्रकार के अस्पतालों में आपने डॉक्टर्स को सफेद रंग के पोशाक में देखा होगा । लेकिन इस ड्रेस कोड के पीछे का रहस्य आप नहीं जानते होंगे । तो आपको बता दें कि विज्ञान से जुड़े हर फील्ड में सफेद रंग के एप्रेन को पहनना पड़ता है फिर चाहे वो साइंटिस्ट हो या फिर डॉक्टर। दरअसल, सफेद रंग के कोट को पहनने का सीधा ताल्लुक सफाई और ईमानदारी से है। कहा जाता है कि सफेद रंग डॉक्टरों की शांति और ईमानदारी को मरीजों के सामने व्यक्त करता है। सफेद रंग के बारे में आपने यह बात तो जरूर ही सुनी होगी की इसे सुकून और शांति का रंग माना जाता है। साथ ही ये  रंग मरीजों के आंखों को सुकून भी देता है। इस कोट में बड़ी-बड़ी जेबों की जगह भी मौजूद होती है। जिसमें डॉक्टर तत्कालीन समय में मेडिकल से जुड़े जरूरी सामानों को अपने पास रख सकते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि सफेद रंग शरीर के तापमान को नॉर्मल बनाने में मददगार होता है।

सफाई का भी सफे़द कोट से है ताल्लुक 

सफेद रंग कई माईनों में लाभकारी है। शांती से लेकर ईमानदारी तक हर जगह सफेद रंग को एक प्रतीक के रूप में माना जाता है । लेकिन यह एकमात्र ऐसा रंग है जिसपर आसानी से आप किसी भी प्रकार के दाग धब्बो की पहचान कर पाते हैं। दरअसल, मेडिकल लाईन में साफ-सफाई का ख़ास तौर पर ध्यान दिया जाता है । यदि किसी भी प्रकार की कोई गंदगी डॉक्टर्स के शरीर या उनके कपड़ो पर होती है तो उससे मरीज को काफी परेशानी हो सकती है । इसीलिए डॉक्टर्स हमेशा सफे़द रंग के कोट को ही पहन कर रखते है ।

CONTENT: NIKITA MISHRA

Share the Post:

Related Posts

Skip to content