बीजेपी में प्रमुख नेता की उभरती भूमिका से क्या घबरा सकता है इंडिया गठबंधन ?

लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण पूरा होना की बाद सभी पार्टियां अब तीसरे चरण की चुनाव की लिए तैयारियों में लग चुकी हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव की लिए महाराष्ट्र और गोवा में प्रचार करेंगे।

लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण पूरा होना की बाद सभी पार्टियां अब तीसरे चरण की चुनाव की लिए तैयारियों में लग चुकी हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव की लिए महाराष्ट्र और गोवा में प्रचार करेंगे। पहले प्रधानमंत्री शाम 5 बजे महाराष्ट्र की कोल्हापुर में सावर्जनिक जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर इसके बाद वह दक्षिण गोवा की लिए निकल जाएंगे। इसके अलावा ग्रह मंत्री अमित शाह भी गुजरात में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। वह सबसे पहले राजकोट, फिर भरुच और पंचमहल में सावर्जनिक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा अमित शाह वडोदरा में एक रोड शो का कार्येक्रम भी करेंगे।

यूपी सीएम योगी अदितियनाथ भी करेंगे जनसंभोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की अलावा उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी अदितियनाथ भी कई जगहों पर जनसंभोधन करेंगे। सबसे पहले वह दोपहर में हाथरस फिर फिरोजाबाद और अंत में औरैया में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस वक़्त पूरी भाजपा पार्टी अपनी एड़ी-छोटी का जोर लगा रही हैं। हर दिन पार्टी की सभी नेता कही ना कही प्रचार की लिए जा रहे हैं। बता दें कि ये लोकसभा चुनाव भाजपा की लिए काफी अहम है इस बार उनके सामने इंडिया गठबंधन है जिसको हराने के लिए और सत्ता में अपने आपको बरकार रखने के लिए भाजपा को यह चुनाव चुनाव जीतना होगा।

पार्टी में होगी कुछ प्रमुख हस्तियां शामिल

बता दें कि भाजपा की तरफ से कहा गया है कि शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कुछ प्रमुख हस्तियां पार्टी में शामिल होगी। इस कार्येकर्म में जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे। अब देखना ये है कि इस कार्येकर्म में किन प्रमुख हस्तियों की पार्टी में एंट्री होगी, और क्या इन प्रमुख हस्तियों के आने से इंडिया गठबंधन को लग सकता है ? ये देखना वाकई दिलचस्प होगा।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content