TMC मुखिया ममता बनर्जी एक बार फिर से चोटिल हो गई हैं। इस बार वह दुर्गापुर में हेलीकाप्टर में चढ़ने के दौरान ममता बनर्जी को चोट लगी। वह हेलीकॉप्टर के अंदर ही गिरी हैं। आपको बता दें कि ममता दुर्गापुर से आसनसोल जा रही है। ममता आसनसोल में टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने जा रही थी। इस दौरान ही उनका ये इंसिडेंट हुआ। दरअसल, ममता का हेलीकाप्टर पर चढ़ते वक़्त उनके पैर का संतुलन बिगड़ गया था जिसके चलते वह गिर गई। लेकिन चिंता की बात नहीं है ममता को बस पैर में हलकी से चोट आई हैं।
ममता के गिरने की बाद उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत उठाया और उसके थोड़ी देर बाद ही वह आसनसोल के लिए निकल गई। टीएमसी सूत्रों ने भी बताया कि उनकी चोट बहुत गंभीर नहीं हैं और वह आसनसोल में पार्टी की चुनावी रैली में शामिल होगी। आपको बता दें कि टीएमसी मुखिया कुछ दिनों पहले भी अपने आवास पर चोटिल हो गई थी जिसकी वजह से उन्हें सर पर चोट आई थी। इसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें टांके भी लगाए गए थे
पश्चिम बंगाल में होगी सात चरणों में वोटिंग
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने है वो भी पुरे सात चरणों में। 19 अप्रैल को कूंच बिहार,अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी और 26 अप्रैल को दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट में वोटिंग पूरी हो चुकी हैं। अब तीसरे चरण जो कि 7 मई को होगा उसमे मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, मुर्शिदाबाद, जंगीपुर में मतदान होगा। इसके बाद बाकि 4 चरणों की मतदान 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे।