लोकसभा चुनाव 2024 के पहले दो चरण पुरे हो चुके है और तीसरा चरण 7 मई को होगा। तीसरे चरण में 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 95 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जाएगी। तीसरे चरण के तहत असम में 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, दादर व नगर हवेली और दमन व दीव की 2, गोवा की 2, गुजरात की 26, जम्मू और कश्मीर की 1, कर्नाटका की 14, मध्य प्रदेश की 9, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की 4 सीटों पर मतदान होने हैं। इसी बीच बीजेपी के लिए आज का दिन बेहद ही खास है। आज के दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दोनों ही अपना नामांकन भरेंगे। बता दें कि राजनाथ सिंह इस बार लखनऊ से चुनाव लड़ रहे हैं और वहीँ दूसरी तरफ बीजेपी ने एक फिर से स्मृति ईरानी को अमेठी की सीट से चुनाव मैदान में उतरा हैं।
नामांकन से पहले मंदिर में दिखी स्मृति
बता दें कि आज नामांकन भरने से पहले स्मृति ईरानी मंदिर में जा कर पूजा करती हुई नज़र आई। इसके अलावा राजनाथ सिंह भी पहले मंदिर में भगवान आशीर्वाद लेते हुए नज़र आए। इसी के साथ ही स्मृति ईरानी ने अपने x ( ट्विटर) अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया। स्मृति ईरानी ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि 29 अप्रैल को मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में वह अपना नामांकन भरेगी। इसके साथ ही स्मृति ने सबसे आग्रह करते हुए लिखा कि अमेठी के आप सभी परिजनों से आग्रह है कि आप सभी सपरिवार पधार कर मुझे अपना शुभाशीष एवं स्नेह प्रदान करें। इसके साथ ही पोस्ट में ये भी लिखा कि स्मृति 10 बजे बीजेपी कार्यालय पहुंचेगी, जहाँ से वह रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल करेगी।
रक्षा मंत्री लखनऊ की सीट से भरेंगे अपना नामांकन
बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में राजनाथ सिंह अपना लखनऊ सीट से नामांकन भरेंगे। इसके साथ ही बीजेपी के लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि राजनाथ सिंह विधानसभा के सामने स्थित यूपी बीजेपी कार्यालय से अपना परचा दाखिल करने के लिए आगे बढ़ेंगे। वह आज सुबह 10 बजे मंत्रियों, महापौर, वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों और अन्य लोगों के साथ अपना नामांकन दाखिल करने के लिए एक वाहन पर सवार होकर कलेक्ट्रेट जाएंगे।