क्या पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया ? चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आया बड़ा अपडेट

2025 में खेली जानी चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। जैसा कि सब जानते है आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट की जिम्मेदारी पाकिसतन के पास हैं। लेकिन सवाल ये खड़ा होता है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत पाकिस्तान जाएगा या नहीं ?

2025 में खेली जानी चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। जैसा कि सब जानते है आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट की जिम्मेदारी पाकिसतन के पास हैं। लेकिन सवाल ये खड़ा होता है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत पाकिस्तान जाएगा या नहीं ? हालाँकि, कुछ समय पहले ये खबर आई थी कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से माना कर दिया हैं, लेकिन अभी तक इसकी कोई भी आधिकारिक पुस्टि नहीं की गई हैं। और, इसी बीच पाकिस्तान ने तीन शहरों में चैंपियंस ट्रॉफी की आयोजना को लेकर मोहर लगा दी हैं। तो कौन से है वो तीन शहर जहाँ होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन और क्या टीम इंडिया भी बनेगी इसका हिस्सा और जाएगी पाकिस्तान ? जानते है इन सभी सवालों के जवाब।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ने लाहौर, कराची और रावलपिंडी को फाइनल किया हैं। लाहौर में हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने में इन तीनों शहरों पर मोहर लगाई और साथ ही कहा कि,” हमने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में होने वाले मैचों का शेड्यूल भेज दिया है ICC की सिक्योरिटी टीम यहाँ आई थी और हमारी बहुत अच्छी मीटिंग हुई। उन्होंने ने यहाँ इन्तेज़ामो को देखा और हम उनके साथ स्टेडियम अपडेट का प्लान भी शेयर करेंगे। हम लगातार ICC के टच में बने हुए हैं। हम इस बात की पूरी कोशिश कर रहे है कि हम अच्छा टूर्नामेंट होस्ट कर सके।”

क्या पाक्सितान आएगी भारत ?

2023 में हुए एशिया कप की मेज़बानी भी पाकिस्तान में हुई थी लेकिन टीम इंडिया तब भी पाकिस्तान नहीं गई थी उन्होंने अपने हाइब्रिड मॉडल के चलते अपने मैच श्रीलंका में खेले थे। इस बार भी चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी पाकिस्तान के पास है लेकिन अभी टीम इंडिया की तरफ से पाकिस्तान जाने की कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई हैं। इसलिए ये कह देना कि टीम इंडिया पाकिस्तान आएगी ये भी कहना गलत होगा या फिर टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी, ये भी कहना गलत होगा। तो टीम इंडिया पाक्सितान जाएगी या नहीं नहीं इस सवाल के जवाब के लिए दर्शकों को कुछ समय का इंतज़ार ओर करना होगा।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content