कांग्रेस को लगा बड़ा झटका अरविंदर सिंह लवली ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा

तीसरे चरण का चुनाव नज़दीक है। लेकिन मतदान से पहले ही कांग्रेस को लगातार झटके मिल रहे हैं। दरअसल, आज सुबह पहले ही इंदौर से अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापिस करके भाजपा का हाथ थाम लिया था। अक्षय कांति का नामांकन वापिस करने के साथ-साथ बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस को बिल्कुल भी नहीं भाया होगा।

तीसरे चरण का चुनाव नज़दीक है। लेकिन मतदान से पहले ही कांग्रेस को लगातार झटके मिल रहे हैं। दरअसल, आज सुबह पहले ही इंदौर से अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापिस करके भाजपा का हाथ थाम लिया था। अक्षय कांति का नामांकन वापिस करने के साथ-साथ बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस को बिल्कुल भी नहीं भाया होगा। लेकिन अब कांग्रेस को दूसरा बड़ा झटका लग गया हैं। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया हैं। अरविंदर ने अपना इस्तीफ़ा पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेज दिया था जिसके कुछ घंटो बाद खरगे ने इस्तीफ़ा को मंज़ूर कर लिया। हालाँकि, अभी अरविंदर सिंह लवली ने सिर्फ अपने पद से इस्तीफ़ा दिया है पार्टी के सदस्य वह अभी भी हैं।

इस कारण पद से लिया इस्तीफ़ा

लवली ने आलाकमान पर सवाल उठाते हुए कहा कि दीपक बावरिया उनको ब्लॉक अध्यक्ष तक की नियुक्ति नहीं करने देते। लोकसभा चुनावों के दो चरणों की वोटिंग खत्म हो चुकी हैं फिर भी दिल्ली में 150 ब्लॉक ऐसे है जहाँ कांग्रेस अध्यक्ष नहीं हैं। दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का एलान कर दिया गया है, लेकिन उनसे पूछा तक नहीं गया। आपको बता दें कि अरविंदर सिंह लवली 2003 – 2013 तक दिल्ली के मंत्री रह चुके हैं। लंबे समय तक वो दिल्ली के शिक्षा मंत्री भी रहे हैं।

और भी हो सकते है इस्तीफ़े

दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने आशंका जताई है कि आने वाले दिनों में और अधिक इस्तीफों की पेशकश हो सकती हैं। नेताओं ने कहा कि लवली दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक के एक महत्वपूर्ण वर्ग में शामिल है। जो राष्ट्रीय राजधानी आम आदमी पार्टी के खिलाफ एक राजनीतिक, भ्रष्ट्राचार, विरोधी मोर्चा बनाने में सक्षम रहे हैं।

क्या बीजेपी में हो सकते है शामिल ?

लवली ने जैसे ही अपने पद से इस्तीफ़ा दिया उसके बाद से ही अटकलों का बाजार गर्म हो चूका हैं और ये अटकले लगाई जा रही है कि लवली बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। लवली की बीजेपी में जाने की चर्चा काफी तेज़ है क्योंकि वो पहले भी इस पार्टी में रह चुके हैं। और जब उनसे दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज को लेकर बीजेपी की तरफ से टिकट मिलने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,” मैं सौरभ भारद्वाज को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं लेकिन मुझे लगता है कि वह अन्य पार्टियों की ओर से निर्णय लेते हैं और मैंने स्पष्ट रूप से कहा है कि मैंने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफ़ा दिया हैं। यानी ये साफ़ है कि लवली कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में नहीं शामिल हो रहे।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content