बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक अजय देवगन जिन्होंने आज तक अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मे दी और जैसा कि सब जनते ही है कि फिल्म के चयन के मामले में भी अजय देवगन बाकि सभी एक्टर्स से थोड़े अलग हैं। हाल ही में अजय देवगन की फिल्म शैतान ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब अच्छा प्रदर्शन किया और वर्ल्ड वाइड खूब नोट छापे। लेकिन आज अजय देवगन की उन पांच अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सलमान खान और शाहरुख़ खान की फिल्मों से कई ज्यादा पैसे छापने वाली हैं। तो कौन सी है वो पांच फिल्मे चलिए जानते हैं।
सिंघम अगेन
जी हाँ, अजय देवगन की पहली फिल्म जो बहुत जल्द बड़े पर्दे पर नज़र आएगी वो है सिंघम अगेन। आपने अब तक सिंघम के पहले के दो पार्ट्स भी देखे होंगे जो कि वाकई शानदार थे। लेकिन इसका थर्ड पार्ट यानी सिंघम अगेन पहले के पार्ट्स से भी कई ज्यादा इंटरेस्टिंग होने वाला है। इस फिल्म का सुपरहिट होने के पिछले दो रीज़न है एक तो ये कि आज तक कभी भी रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी फ्लॉप नहीं हुई और दूसरी वजह ये है कि फिल्म में आपको कई ओर बेहतरीन कलाकार भी देखने को मिलेंगे जैसे कि दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, अर्जुन कपूर,रणवीर सिंह, रणबीर कपूर ओर टाइगर श्रॉफ। बता दें कि इस फिल्म के लिए आपको 15 अगस्त तक का इंतज़ार करना होगा।
रैड 2
साल 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म रैड जिसे दर्शको द्वारा खूब पसंद किया था। लेकिन अब मेकर्स ला रहे है इसके दूसरे पार्ट यानी रैड 2 को। फिल्म की कहानी एक दम सच्ची होगी ओर नए किरदारों के साथ पर्दे पर परोसी जाएगी। फिल्म में आपको एक बार फिर से अजय देवगन टैक्स ऑफिसर वाला रूप देखने को मिलेगा। दर्शक रैड 2 की एलान के बाद से ही इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं ओर रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म को 15 नवंबर को रिलीज़ किया जा सकता हैं।
दे दे प्यार दे 2
अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी हमेशा से ही बड़े पर्दे पर कमाल मचाती हुई हैं लेकिन दे दे प्यार दे में दोनों की जोड़ी के साथ रकुल प्रीत सिंह को भी कास्ट किया। जिसके बाद मेकर्स के इस फैसले ऑइडिएन्स को काफी एंटरटेन किया। लेकिन अब आप तैयार हो जाइए इसके दूसरे पार्ट के लिए। दे दे प्यार दे पहली की तरह कॉमेडी और इमोशन से भरपूर होगी और साथ ही फिल्म में लगेगा झकास का तड़का यानी अनिल कपूर। फिल्म के दूसरे भाग में आपको अनिल कपूर भी दिखाई देंगे और दर्शको को इस फिल्म के लिए थोड़ा सा इंतज़ार करना होगा।
गोलमाल 5
एक बार फिर इस लिस्ट में शामिल है अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी। दरअसल, रोहित शेट्टी बहुत जल्द पर्दे पर गोलमाल 5 की कहानी को दर्शको के सामने लाना चाहते हैं। मल्टीस्टार से भरपूर इस फिल्म के सभी पार्ट्स ने पर्दे पर धमाल मचाया हैं, लेकिन अब बारी है इसके तीसरे पार्ट यानी गोलमाल 5 की। फिल्म की शूटिंग जारी है लेकिन इसे देखने के लिए दर्शको को थोड़े लम्बे समय का इंतज़ार करना होगा।
भोला 2
भोला फिल्म में आपको शानदार एक्शन और कहानी दोनों देखने को मिली होगी। लेकिन इसके दूसरे पार्ट में अब आपको अभिषेक बच्चन भी देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी क्या होगी और कब इसे रिलीज़ किया जाएगा इसको लेकर अभी पक्की इनफार्मेशन तो नहीं है लेकिन फैंस जल्द ही इसके सेकंड पार्ट को देखने के लिए बेताब हैं।