अगर इस लोकसभा चुनाव में आप वोट दे रहे है और उसके बदले आपको इनाम मिले तो आपको कैसे लगेगा ? शायद अच्छा ये फिर बहुत अच्छा। आपको जान के ये हैरानी होगी कि ये स्कीम किसी कंपनी ने नहीं बल्कि चुनाव आयोग ने लागू की हैं। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरणों की वोटिंग हो चुकी हैं लेकिन मध्य प्रदेश के दोनों चुनावों में वोटिंग फीसदी में भारी गिरावट दर्ज की गई हैं। 2024 में 2019 के मुकाबले में कम वोटिंग हुई हैं। यह अकड़ा तक़रीबन 8.5 प्रतिशत कम हुआ हैं। और, इसके मद्देनज़र रखते हुए ही चुनाव आयोग ने ये स्कीम मध्य प्रदेश के लोगों के लिए निकाली हैं। तो अगर आप भी मध्य प्रदेश के है और अगले चरण में वोटिंग के लिए जा रहे है तो ये स्कीम आपके लिए बेहद काम की हैं।
6 हज़ार इनाम
चुनाव आयोग का कहना है कि भोपाल में इस वक़्त 40 डिग्री के आसपास का तापमान हैं और इतनी भयंकर गर्मी में वोटर्स भोपाल लोकसभा सीट के लिए वोट देने आएंगे। यहीं कारण है कि उनके लिए इनाम रखे गए हैं। यह इनाम लोगों को वोट वाले दिन लकी ड्रा के माध्यम से मिलेंगे। ये लकी ड्रा सुबह 10 बजे फिर दोपहर में 3 बजे और उसके बाद शाम में 6 बजे किया जाएगा। आपको बता दें कि भोपाल लोकसभा सीट के अंदर 2097 पोलिंग बूथ बनाए गए। इनमे कुल 6 हजार प्राइज के साथ बंफर ईनाम शामिल हैं। इस प्राइज लिस्ट में आपको 5 डाइमंड रिंग, एक लैपटॉप, एक फ्रिज, 8 डिनर सेट और 2 मोबाइल सेट के साथ और भी कई बेहतरीन प्राइज रखे गए हैं।
चुनाव अधिकारी का बयान
भोपाल जिला चुनाव आयोग के अधिकारी विक्रम सिंह का कहना है कि,’ चुनाव के दिन हम तीन लकी ड्रा का आयोजन कर रहे हैं। ये सुबह 10 बजे, 3 बजे और शाम 6 बजे होगा। हर ड्रा में एक विनर होगा जो प्राइज जीतेगा। मतदान के एक या दो दिन बाद हम मेघा लकी ड्रा का आयोजन करेंगे, जहां बड़े इनाम होंगे और उन्हें विनर्स में बांटा जाएगा।’