राजस्थान विधानसभा के चुनावी नतीजों के बाद चर्चा में आए जयपुर की हवा महल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को लेकर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को लेकर उनपर हमला किया हैं। बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि कांग्रेस और ठकबंधन के पास कोई मुद्दा नहीं है और ना ही इनका कोई भविष्य हैं। अब तक इन्होने लोगों को सिर्फ गुमहरा किया हैं और अभी भी यही कर रहे हैं। लेकिन अब जनता जागरूक हो गई हैं।
आचार्य ने आगे कहा कि जिन लोगों के भरोसे कांग्रेस थी उसने उन लोगों को भी धोखा दिया है। ये समुदाय विशेष के लोगों का भी भला नहीं किया। इन्होने मुसलमानों की भलाई की बात तो कही लेकिन ऐसा किया नहीं। वहीं प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी जी तीन तलाक की जैसी बड़ी समस्याओं को हल किया। हज यात्रा में आने वाली समस्याओं को दूर कर उसका भी हल किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पुरे देश को परिवार मानकर काम कर रहे हैं। देश कि 142 करोड़ की जनता का विश्वास पीएम मोदी के साथ हैं।
बालमुकुंद आचार्य ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ये भी साफ़ कर चुके हैं कि सविधान प्रदाता भी खुद भी आ जाए तो कोई परिवर्तन नहीं हो सकता। यानी साफ है कि आरक्षण में कोई छेड़छाड़ नहीं होगी। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गाँधी और उनके मित्र मिथ्या फैलाकर माहौल बना रहे है, लेकिन आज सभी लोग जागरूक हैं सभी समझदार हैं। देश की जनता को उनके झूठ से कोई फरक नहीं पड़ेगा। प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विश्वास के तहत काम कर रहे है और ये जमीन पर सभी को नज़र आ रहा हैं।