“राहुल गाँधी को पीएम बनाना चाहता हैं पाकिस्तान”- पीएम मोदी का बड़ा बयान

नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे के लिए निकल चुके है और उन्होंने सबसे पहले गुजरात के आणंद में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षियो पर एक बार फिर से जोरदार हमला बोला हैं।

नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे के लिए निकल चुके है और उन्होंने सबसे पहले गुजरात के आणंद में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षियो पर एक बार फिर से जोरदार हमला बोला हैं। लेकिन सबसे पहले उन्होंने अपनी जनसभा की शुरुआत ये बोलते हुए किया कि आज पूरा देश विश्वास के साथ कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। इसके बाद प्रधानमंत्री ने विपक्षी पार्टी पर जमकर हमला बोला और कहा कि शहज़ादे माथे पर सविधान लेकर घूम रहे हैं।

पीएम मोदी ने दी कांग्रेस को चुनौती

पीएम मोदी ने आगे अपने भाषण के दौरान आरक्षण के मुद्दे को लाते हुए कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा।प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को तीन चुनौती दी और कहा कि मैं कांग्रेस और उनके चट्टे-बट्टे को तीन चुनौती देता हूँ। पहला, वो लिखित में दे कि धर्म के आधार पर वो मुसलमानों को आरक्षण नहीं देने देगी। दूसरा, वो एस-एसटी को मिलने वाली आरक्षण में सेंधमारी नहीं करेंगे। तीसरा, जिन -जिन राज्यों में कांग्रेस और उनकी साथियों कि सरकार हैं वो वोट बैंक की राजनीति नहीं करेंगे और बैकडोर से ओबीसी का आरक्षण काटकर मुसलमानों को नहीं देगी। मैं जानता हूँ कि कांग्रेस मेरी चुनौतियों को स्वीकार नहीं करेगी क्योंकि कांग्रेस की नियत में ही खोट हैं।

राहुल गाँधी को पीएम बनाना चाहता हैं पकिस्तान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे राहुल गाँधी को आड़े हाथ लेते हुए बोला कि सयोंग देखिए, आज भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही हैं। मजा ये है कि यहाँ कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा हैं। कांग्रेस के लिए अब वहां पाकिस्तानी नेता दुआ कर रहे हैं। शहज़ादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला हैं और कांग्रेस तो पाकिस्तान की मुरीद हैं ही पाकिस्तान और कांग्रेस की ये पार्टनरशिप अब पूरी तरह से एक्सपोज़ हो गई हैं।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content