“जो राम का नहीं वो किसी का नहीं”- मुख्यमंत्री मोहन यादव का बीजेपी की जीत को लेकर बड़ा बयान

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल जा कर बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा के प्रचार के लिए जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता को ये विश्वास दिलाया कि आखिर क्यों उन्हें बीजेपी को वोट देना चाहिए।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल जा कर बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा के प्रचार के लिए जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता को ये विश्वास दिलाया कि आखिर क्यों उन्हें बीजेपी को वोट देना चाहिए। मोहन यादव ने कहा कि पत्थर से तो घायल होते तो देखा था लेकिन फूलों से घायल होते हुए पहली बार देखा है, जिस तरह से बैरसियावासियों ने फूलों की बारिश की, अपना प्रेम बरसाया है उससे मन गदगद हो गया हैं। यह बैरसिया लोगों का प्रेम है। इसके आगे उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव देश के मान-सम्मान और श्री राम मंदिर का चुनाव हैं। मोहन यादव ने आगे कहा कि 2014 में जब आपने बीजेपी को वोट दिया तो देश में आंतकवाद का सफाया हो गया। दूसरी बार जब 2019 में वोट दिया तो अयोध्या में श्री रामलाला विराजमान हो गए, भव्य मंदिर का निर्माण हो गया, कश्मीर से 370 धारा हटा दी गई, तीन तलाक विरोधी कानून लागु हो गया। अब तीसरी बार वोट देश के मान-सम्मान के लिए देना हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा जो श्री राम का नहीं है, वह किसी भी काम का नहीं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विश्व गुरु बनने की तरफ बढ़ रहा हैं। तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर हमे भारत को विश्व गुरु बनाना हैं, इसलिए इस बार का वोट भी बीजेपी को मिलना चाहिए। बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आलोक शर्मा के समर्थन में एक किलोमीटर का रोड शो किया था इस दौरान वह स्थानीय बस स्टैंड चौराहा से चोपड़ा बाजार तक खुले रथ पर सवार हुए। हाथो में कमल का प्रतिक लेकर जनता का अभिवादन किया और पार्टी प्रत्याशी के लिए आशीर्वाद माँगा। रोड शो के दौरान यात्रा मार्ग की दोनों तरफ की सड़के भगवामय नज़र आई।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content