इस बार के लोकसभा चुनाव में बार-बार पाकिस्तान का जिक्र किया जा रहा हैं, अब तक बीजेपी के कई नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पाकिस्तान का कई बार जिक्र किया हैं। इस बार भी हमे कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, बीजेपी सांसद नवनीत राणा को इस बार महाराष्ट्र से उम्मीदवार बनाया गया है और साथ ही नवनीत को स्टार प्रचारक की लिस्ट में भी शामिल किया। हालाँकि, नवनीत इन दिनों गुजरात में है और कल ही उन्होंने गुजरात के भरूच में बीजेपी प्रत्याशी मनसुखभाई वसावा और कच्छ प्रत्याशी विनोद भाई चावड़ाजी के लिए चुनाव प्रचार किया। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए नवनीत राणा ने कुछ ऐसा बयान दे दिया जिस कारण वह अब सुर्ख़ियों में छाह गई हैं। तो ऐसा क्या कहा नवनीत ने चलिए आपको बताते हैं।
आखिर क्या बोला नवनीत राणा ने ?
पहले आपको बता दें कि नवनीत ने अपने भाषण की शुरुआत जय श्री राम बोल के की। इसके बाद उन्होंने कहा कि जिसे जय श्री राम ने नहीं कहना है वो पाकिस्तान जा सकता हैं। ये हिंदुस्तान है और अगर हिंदुस्तान में रहना है तो जय श्री राम कहना ही है। नवनीत ने इसके बाद जनता से पूछा कि ” जिन्होंने राम को लाया है” इस बार जनता जवाब देती हुई आगे कहती है कि “हम उनको लाएंगे”।
प्रचार के दौरान और क्या बोली नवनीत राणा ?
गुजरात के लोकसभा चुनाव के अंतिम दिन अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने एक रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि,” यदि कही विकास की गंगा बह रही है, तो वह गुजरात हैं। राणा ने इसी बात पर और जोर देते हुए कहा कि गुजरात का भाग्य है कि पहले 13 साल तक नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री रहे हैं।” इसके साथ ही राणा ने भरुच लोकसभा सीट से बीजेपी की भविष्यवाणी की और उम्मीद जताई कि यहाँ वे बड़ी जीत हासिल करेंगे। बता दें कि राणा ने एक खुली जीप में रोड शो किया। इस रोड शो में हज़ारों समर्थकों ने हिस्सा लिया।