ICC ने अपने खास अवार्ड के लिए प्लेयर्स को किया नॉमिनेट, भारत के एक भी प्लेयर का नहीं है नाम

ICC हर महीने एक खिलाड़ी को खास अवार्ड देती हैं। अवार्ड का नाम है प्लेयर ऑफ़ द मंथ। इस बार भी इस खास अवार्ड के लिए ICC ने तीन खास प्लेयर्स को नॉमिनेट किया हैं जिनका प्रदर्शन इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी शानदार रहा हैं। लेकिन आपको बता दें कि नॉमिनेट हुए इस लिस्ट में से एक प्लेयर पाकिस्तान का भी हैं।

ICC हर महीने एक खिलाड़ी को खास अवार्ड देती हैं। अवार्ड का नाम है प्लेयर ऑफ़ द मंथ। इस बार भी इस खास अवार्ड के लिए ICC ने तीन खास प्लेयर्स को नॉमिनेट किया हैं जिनका प्रदर्शन इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी शानदार रहा हैं। लेकिन आपको बता दें कि नॉमिनेट हुए इस लिस्ट में से एक प्लेयर पाकिस्तान का भी हैं। तो कौन है वो लकी खिलाड़ी जो इस बार ICC प्लयेर ऑफ़ द मंथ के लिए नॉमिनेट हुए हैं। चलिए आपको बताते हैं।

ये तीन खिलाड़ी हुए नॉमिनेट

ICC ने जिन तीन खिलाड़ियों को अपने इस खास अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया हैं उनमे शामिल है नामीबिया टीम के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस, UAE टीम के मोहम्मद वसीम और पाकिस्तान टीम से तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी। इन तीन प्लेयर्स को इस बार ICC ने अपने खास अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया हैं। तीनों प्लेयर्स के पिछले महीने के शानदार परफॉरर्मन्स के कारण ही उनको इस अवार्ड के लिए नवाज़ा गया हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तान से तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी को इस बार इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया वो भी इसलिये क्योंकि टी- 20 वर्ल्डकप से पहले पाकिस्तान का न्यूजीलैंड के साथ टी- 20 का एक दौरा हुआ था। इस दौरान ही शाहीन अफरीदी का बेहतरीन परफॉरमेंस देखने को मिला। बाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने सीरीज के दूसरे मैच में कमाल ही कर दिया था। दूसरे मुकाबले में शाहीन अफरीदी ने 13 रन खर्च करके तीन अहम विकेट लिए थे। इस मुकाबले के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी मिला था। इसी को मद्देनगर रखते हुए ICC ने अपने खास अवार्ड के लिए शाहीन अफरीदी को भी नॉमिनेट किया।

भारत के एक भी प्लेयर का नहीं है नाम

आप सब ये सोच रहे होगी कि आखिर भारत के किसी भी प्लेयर्स का इस अवार्ड में नाम क्यों नहीं हैं। तो आपको बता दें कि भारत के किसी भी प्लेयर का नाम इसलिए नॉमिनेट नहीं किया गया क्योंकि इतने दिनों से भारतीय टीम आईपीएल खेल रही है और आईपीएल इंडिया का अपना गेम है। इस कारण वह कोई भी इंटरनेशनल गेम नहीं खेल पा रही हैं। ICC इंटरनेशनल क्रिकेट गेम के लिए जाना जाता है और भारत अभी कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेल रही है। यहीं कारण है कि भारत के किसी भी प्लेयर का नाम इस अवार्ड में नॉमिनेट नहीं किया गया हैं।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content