“सपा-कांग्रेस आतंकवादियों को छुड़ाने का काम करती हैं”- सीएम योगी का बड़ा आरोप

सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की तैयारियों में जुट चुकी हैं ऐसे में आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी प्रत्याशी राजवीर सिंह उर्फ़ राजू भैया के समर्थन के लिए एटा पहुंचे जहाँ उन्होंने सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर हमला किया

सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की तैयारियों में जुट चुकी हैं ऐसे में आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी प्रत्याशी राजवीर सिंह उर्फ़ राजू भैया के समर्थन के लिए एटा पहुंचे जहाँ उन्होंने सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर हमला किया और साथ ही सपा नेता राम गोपाल यादव ने जो राम मंदिर को लेकर जो बयान दिया था उसको लेकर भी यूपी मुख्यमंत्री ने पलटवार किया हैं।


एटा में जनता को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकसभा चुनाव अब रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच बंट गया हैं एक तरफ हम राम भक्त है दूसरी तरफ रामद्रोही है। जो कहते है कि राम मंदिर किसी का काम नहीं है, जो लोग सत्ता में आने पर किसानों, व्यापरियों, बेटियों और नौजवानों की सुरक्षा पर खतरा बने हुए थे। आज वह जान की भीख मांगते हैं और गले में तख्ती लगाकार सरेंडर करते हैं।

रामगोपाल यादव पर लगाए गंभीर आरोप

सीएम योगी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि रामगोपाल यादव को राम मंदिर क्यों अच्छा लगेगा। वह लोग तो आतंकवादियों का छुड़ाने का काम करते हैं। जिन आतंकवादियों प्रदेश में कई जगह हमले किए थे सपा सरकार ने सत्ता में सबसे पहले आते ही आतंकवादियों के मुक़दमे वापिस ले लिए थे। जो लोग राम मंदिर का विरोध करते है उनको वोट देने से उनको पाप तो लगेगा ही और वह ये लोग तो ख़राब कर ही रहा हैं और अपना परलोक भी ख़राब कर रहा हैं।

सभी जगह खिलेगा कमल का फूल

सीएम योगी ने कहा कि जो सैफई परिवार चुनाव लड़ रहा है ना वह हारने वाले हैं। तीन सीटों के परिणाम तो कल ही आ गए थे। वह लोग तीनों सीटें हारेंगे और 13 तारीख को कन्नौज का नंबर आने वाला है फिर इसके बाद 25 तारीख को आजमगढ़ का नंबर भी आने वाला हैं। सभी जगह कमल का फूल खिलने जा रहा हैं। कांग्रेस-सपा का गठबंधन सुरक्षा पर सैंध लगाने वाला गठबंधन है, हर व्यक्ति की जेब में डकैती डालने वाला ये गठबंधन हैं। यह राम मंदिर का विरोध करने वाला गठबंधन है। प्रोफ़ेसर रामगोपाल यादव को राम मंदिर कैसे अच्छा लग पाएगा क्योंकि ये लोग तो आतंकवादियों को जेल से छुड़वाते हैं। यह आपने समाजवादी सरकार की पार्टी में देखा होगा।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content