स्मृति ईरानी ने राहुल-प्रियंका को दी बहस की चुनौती कहा- दम है तो आ जाओ

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी इन दिनों अमेठी और रायबरेली में पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए जी-जान से मेहनत कर रही हैं। आपको बता दें कि इस बार कांग्रेस ने अमेठी से केएल शर्मा को और रायबरेली से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी को चुनावी मैदान में उतारा हैं। इन दोनों ही सीटों पर प्रियंका गाँधी प्रचार का काम संभाल रही है और साथ ही भाजपा को लेकर तीखे बोल भी बोल रही हैं।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी इन दिनों अमेठी और रायबरेली में पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए जी-जान से मेहनत कर रही हैं। आपको बता दें कि इस बार कांग्रेस ने अमेठी से केएल शर्मा को और रायबरेली से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी को चुनावी मैदान में उतारा हैं। इन दोनों ही सीटों पर प्रियंका गाँधी प्रचार का काम संभाल रही है और साथ ही भाजपा को लेकर तीखे बोल भी बोल रही हैं। लेकिन प्रियंका गाँधी के इन तीखे बोलो का जवाब अब भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने बेहतरीन तरीके से दिया हैं। आखिर कैसे मुँह तोड़ जवाब दिया है स्मृति ईरानी ने चलिए आपको बताते हैं।

स्मृति ईरानी ने दी चुनौती

स्मृति ईरानी ने प्रियंका गाँधी को चुनौती देते हुए कहा कि,” कांग्रेस पार्टी खुद मुद्दों से भाग रही हैं, अगर मुद्दों में बात करने का दम है तो फिर कहती हूँ चैनल बताएं, रिपोर्टर बताएं, स्थल बताएं, तारीख बताएं, मुद्दा बताएं। हमारी पार्टी से सुधांशु त्रिवेदी जी ही काफी हैं, दोनों भाई-बहन एक तरफ और त्रिवेदी जी एक तरफ, पता चल जाएगा।

प्रियंका गाँधी ने पीएम को दी थी चुनौती

बता दें कि अमेठी और रायबरेली की सीटों को लेकर सियासी पारा गरमाया हुआ हैं। हाल ही में प्रियंका गाँधी ने ओबीसी रिजर्वेशन में मुस्लिमों का आरक्षण देने के सवाल पर प्रियंका गाँधी ने बीजेपी के लोगो पर झूठी बाते फ़ैलाने और लोगो को भटकाने का आरोप लगाया था और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी थी कि वो राहुल गाँधी महंगाई, रोजगार और गरीबी जैसे मुद्दों को लेकर बहस करे हम तैयार हैं। यहीं कारण है कि प्रियंका गाँधी के इन तीखे बोलो का मुँह तोड़ जवाब भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने बेहतरीन तरीके से दिया हैं।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content